बजट से बालोद जिले को ये सौगात : दल्लीराजहरा से जगदलपुर 233 किलोमीटर रेल लाइन के लिए राशि का प्रावधान
अमित चोपड़ा ने कहा: कृषि , ग्रामीण विकास , शिक्षा और स्वास्थ्य पर अधिक फोकस, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब 3 करोड़ नए आवास
बालोद। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट प्रस्तुत किया गया। बजट को लेकर भाजपा नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। भाजपा जिला मंत्री अमित चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट देश के विकास को गति देने वाला बजट है । इस बजट में कृषि योजनाओं को और अधिक गति देने जो प्रावधान किए गए हैं उनका लाभ हमारे किसान भाइयों को मिलेगा
बजट सर्वस्पर्शी, जिला को सौगात
भाजपा शहर मंडल कोषाध्यक्ष पंकज आहूजा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश की वित्त मंत्री की दूरगामी सोच ने बजट को सर्वस्पर्शी बनाया है। इस बजट में बालोद जिला की महत्वपूर्ण मांग दल्ली राजहरा से जगदलपुर 233 किलोमीटर रेल लाइन के लिए बजट राशि का प्रावधान किया गया है। यह हम सभी के लिए बड़ी खुशी की बात है। इस बजट में कृषि ,शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास पर अधिक फोकस किया गया है । ग्रामीण विकास के लिए अधिक बजट का प्रावधान करके ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास सराहनीय है।
मुद्रा लोन की राशि में वृद्धि, युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार का मौका
युवा नेता अजय बाफना ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने के प्रधानमंत्री जी का फैसला युवाओं को रोजगार देने को दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा । उसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब 3 करोड़ और मकान बनाए जाने को बजट में शामिल करना गरीबों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।