बालोद। गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम मोहलाई जो की ग्राम पंचायत कोंगनी के आश्रित ग्राम में आता है। पंचायत अलग न होने के कारण विकास कार्य नहीं हो पाता। पंचायत का कोई भी काम करवाने हेतु ग्राम मोहलई के निवासियो को 5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इससे ना ही गांव में बेहतर स्वास्थ्य के लिए उपस्वास्थ्य केंद्र की सुविधा है ना कोई विकास हो रहा। इसलिए ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम मोहलाई को एक स्वतंत्र ग्राम पंचायत के रूप में दर्जा दिया जाए। इस संदर्भ में कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान गुंडरदेही के पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू , भाजपा नेता तोमन साहू , ग्राम प्रधान बेदी लाल निर्मलकर , युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार साहू , नागरिक कुँवर सिंह साहू , दिलीप कुमार साहू , मुन्ना लाल साहू , ताराचंद साहू और अन्य ग्रामवासी मौजुद थे।