बनगांव में रोपे गये पौधे
डौंडी| शिक्षिका मोना रावत ने बनगांव की महिलाओं को प्रेरित किया. महिलाओं के साथ घर – घर जाकर पौधा भेंट कर, पौधे लगाने और देखभाल करने को कहा .आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सविता टेकाम ने कहा कि जितने भी पौधे लगाये जा रहे है, उन पौधों को घेर कर उनकी देखभाल करेंगे . बनगांव के प्रयास महिला स्व. सहायता समूह ने तालाब के किनारे और भी पौधे लगाये हैं.