शा. उ. मा. विद्यालय सोरर की छात्रा साधना साहू का मॉडल राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयनित
बालोद | इंस्पायर अवार्ड मानक योजना 2022-23 के अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रोजेक्ट स्पर्धा का दो दिवसीय आयोजन 1 एवं 2 जुलाई को दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में संपन्न हुआ । राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिले के शासकीय एवं निजी विद्यालय के कक्षा छठवीं से लेकर दसवीं तक के 216 प्रतिभागियों ने जिला स्तर पर चयनित अपने प्रादर्श का प्रदर्शन इस राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में किया. बालोद जिले के विभिन्न पांच विकासखंड से कुल 8 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तर की प्रदर्शनी के लिए हुआ था। इन प्रतिभागियों में कुमारी जय आरदे शासकीय हाई स्कूल खैरवाही ,डौण्डी कु.तरुणा शा. पू. मा. शाला बम्हनी, कु. पूजा धुर्वे शा. कन्या पूर्व मा. शाला कुसुमकसा, कु. मीनाक्षी शास. हाई स्कूल नेवारीकला ,अमित कुमार साहू शास.हाई स्कूल भंडेरा, ऐश्वर्य शासकीय हाई स्कूल देवरी डी, वासुदेव टेकाम शास. पूर्व मा. शाला हितेकसा एवं कु. साधना साहू शा. उ.मा. विद्यालय सोरर, इन सभी आठ विद्यार्थियों ने अपने प्रादर्श का प्रदर्शन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में किया । प्रदर्शनी में आए वैज्ञानिकों द्वारा 20 श्रेष्ठ प्रादर्श का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी के लिए किया गया ।जिसमें बालोद जिले से कुमारी साधना साहू शास. उ. माध्यमिक विद्यालय सोरर के मॉडल का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी के लिए किया गया. विद्यार्थियों की सफलता के लिए बालोद जिले के जिला शिक्षा अधिकारी पी. सी. मरकले, जिला नोडल अधिकारी जे.के.उईके प्राचार्य शा. उ. मा. वि. बड़गांव ,जे एस. भारद्वाज विकास खंड शिक्षा अधिकारी डौण्डी, ए.डी. गुप्ता व्याख्याता विकास खंण्ड ,नोडल अधिकारी ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जिले के सभी विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्रा एवं उनके मार्गदर्शन शिक्षक को आगामी प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित किया गया l