Sat. Sep 21st, 2024

प्राथमिक शाला के कक्षा 1 से 3 अध्यापन कराने वाले शिक्षकों के प्रशिक्षण में बालोद डीईओ मरकले ने दिए आवश्यक मार्गदर्शन एवं निर्देश

बालोद। इन दिनों पूरे जिले में प्राथमिक शिक्षकों का एफ एल एन शिक्षण प्रणाली पर आधारित शिक्षको का शिक्षक प्रशिक्षण का मौसम चल रहा है। इसी तारतम्य में वनांचल विकासखंड

डौंडी के बुनियादी शाला में प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण संचालित हो रहे हैं।
आज 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस और प्रशिक्षण के तृतीय दिवस पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा योगाभ्यास के साथ कार्यशाला की आगाज हुई जिसमें समस्त शिक्षक योग करे,निरोग रहे कि कथन को चरितार्थ किया।
ततपश्चात प्रशिक्षण स्थल पर जिला शिक्षाअधिकारी पी सी मरकले का आगमन हुआ एवं समस्त प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए बच्चो के एल ओ एस एवं कक्षा स्तर की दक्षताओं पर प्रकाश डालते हुए शिक्षण प्रकिया पर सारगर्भित चर्चा किये। इस दौरान एफ एल एन के अंतर्गत भाषा एवं गणित विषय के चार खण्डिय रूप रेखा अनुसार सप्ताहवार समस्त गतिविधि कराए एवं बच्चो में लक्षित दक्षताओं को प्राप्त करें। एवं प्रशिक्षण को गम्भीरता के साथ ले और कक्षा में क्रियान्वयन करें। जिलाशिक्षाधिकारी ने अन्य आवश्यक व्यवस्थाओ पर सन्तोष व्यक्त करते हुए, शिक्षको में एफ एल एन की बेहतर समझ देख उत्साहवर्धन करते हुए सराहना किये। इस कार्यशाला में जिलाशिक्षाधिकारी पी सी मरकले के सँग एडीपीओ कोसरे,एपीसी एल आर साहू एल एल एफ जिला प्रभारी उत्तम साहू, कृष्णा बीईओ जे एस भारद्वाज बी आर सी एस एन शर्मा एल एल एफ ब्लाक कोआर्डिनेटर विजय साहू एस आर जी राजू देवदास, डीआरजी बसंतमणी साहू, तुका राम साहू,जैलेन्द्र रामटेके, लालमणी साहू,लीलाधर ठाकुर, मंजूलता श्रवण,रंजना साहू,तृप्ति पॉल,शोभा बेन्जामिन, खिलेश्वरी साहू, एवं तीन जोन- सुरडोंगर, नयाबाजार राजहरा, चिखली के कक्षा 1 से 3 अध्यापन कराने वाले समस्त शिक्षक उपस्थित थे।

Related Post

You cannot copy content of this page