जन मुक्ति मोर्चा ने मनाया संकल्प दिवस दी शहीदों को श्रद्धांजलि

नवाबिहान के साथियों द्वारा जन गीत प्रस्तुत

शहीद वीर नारायण सिंग के संघर्षों पर आधारित नाटक का भी मंचन

दल्लीराजहरा – 2,3 जून 1977 को पुलिसिया गोलीकांड में शहीद हुए 14 वर्षीय बालक सुदामा सहित 11 मजदूर साथी के शहादत को याद कर संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया जिसमे साम 06 बजे जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के सैकड़ो कार्यकर्ता जन मुक्ति मोर्चा कार्यालय में एकत्रित होकर रैली के माध्यम से शहीद स्मारक शहीद चौक दल्ली राजहरा वार्ड नं 14 पहुंच कर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया

और नवाबिहान के साथियों द्वारा जन गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की सुरुवात किया गया और कॉ. बसन्त रावटे, कॉ मूलचंद चंदेल, कॉ मोहन कुमेटी ने अपनी बात रखी और मंच संचालन कॉ भागिरती ने किया। रात्रि 9 बजे शहीद वीर नारायण सिंग के संघर्षों पर आधारित नाटक का भी मंचन शहीद चौक के दुर्गा मंच पर किया गया और इसी कड़ी में दूसरे दिन 04 जून को भी रात्रि 09 बजे ग्राम कोंडेकसा में भी इसी कार्यक्रम का मंचन किया गया।इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में आम जन उपस्थित हुए।

You cannot copy content of this page