जगन्नाथपुर में शिक्षक ने की आत्महत्या, जेब में मिला सुसाइड नोट, लिखा था यह कारण?
बालोद। बालोद ब्लाक के ग्राम जगन्नाथपुर में रविवार को सुबह करीब 8 बजे एक 47 वर्षीय शिक्षक जीवनलाल साहू ने अपने खेत में बोर के पंप हाउस में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह 10 बजे के बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई। शिक्षक के जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें उन्होंने अपना हस्ताक्षर और दिनांक लिखते हुए अपनी आत्महत्या का कारण बताया है कि मैं अपने शारीरिक/ स्वास्थ्यगत कारणों से आत्महत्या कर रहा हूं । इसके लिए कोई दोषी नहीं है। परिवार वालों को किसी तरह से परेशान ना किया जाए। पुलिस घटना की सूचना के बाद मौके पर जांच के लिए पहुंची और फंदे से लाश उतारकर तलाशी ली गई तो उक्त सुसाइड नोट बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार सुबह शिक्षक जीवनलाल साहू अपने बेटे लियांश (लक्की) के साथ खेत गया हुआ था। घर से शिक्षक यह बात कर निकाला था कि आज खेत में कुछ काम करवाना है, जेसीबी आएगी। बेटे के साथ खेत जाने के बाद खेत में फिर वह अकेला रुका। उनका बेटा घर आ गया। उनकी पत्नी चंद्रिका बाई रोजगार गारंटी काम पर गई हुई थी। घर पर बड़ी बेटी थी। तो दो बेटियां कॉलेज के काम से बालोद गए थे। जब 10 बजे तक शिक्षक घर नहीं लौटा तो उनका बेटा दोबारा खेत की ओर गया। तो वहां पिता की लाश देखकर उसके होश उड़ गए। फिर घटना की जानकारी अन्य लोगों को हुई। बालोद पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया। देर शाम को शिक्षक के शव का अंतिम संस्कार हुआ। उक्त शिक्षक ग्राम बासिन (कुरदी) के प्राइमरी स्कूल में सहायक शिक्षक एलबी के रूप में पदस्थ था।
डेली बालोद न्यूज़ अब लाया है “जन की बात”- लोगों की समस्याओं के समाधान का एक प्रयास। जी हां जैसे हमने पाठक पन्ना शुरू करते हुए लोगों के मन की भावनाओं रूपी गीत, कहानी, कविता, लेख, आलेख और विचारों को प्रकाशित करना शुरू किया है l। जिससे खासतौर से शिक्षक और साहित्यकार अपनी प्रतिभाओं को लोगों के सामने ला रहे हैं। तो अब हम एक और प्रयास करते हुए “जन की बात” का प्रकाशन शुरू कर रहें। आपने नेताओं की मन की बात तो बहुत सुनें हैं। लेकिन शासन प्रशासन तक जन की बात पहुंचाने के लिए हम एक छोटा सा प्रयास कर रहें। “मीडिया” जिसका मूल अर्थ “माध्यम” होता है । शासन प्रशासन और जनता के बीच एक माध्यम (कड़ी) के रूप में काम करते हैं हमारा मकसद यही है कि हम आपकी छोटी बड़ी हर तरह की समस्या को शासन प्रशासन तक पहुंचाएं। इस समाज में समस्याओं की कमी नहीं है। कई समस्याएं हल नहीं हो सकती। लेकिन ऐसा सोचकर हम प्रयास भी ना करें यह भी गलत है। इसलिए हम समाधान की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। चाहे जितना हो हमारी ओर से पूरी कोशिश रहेगी कि आपकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो और उसे मीडिया के जरिए हम शासन प्रशासन को अवगत कराकर संज्ञान में ला सके। इसी उद्देश्य के साथ हम यह एक पहल शुरू कर रहे हैं । समस्या सार्वजनिक हो तो ज्यादा अच्छा है, व्यक्तिगत समस्या जो जनहित से जुड़ी हो और वाकई में आप सिस्टम से काफी प्रताड़ित हैं तो उसे भी जरुर प्रकाशित करेंगे।
जन की बात के लिए आपको अपने आसपास होने वाली घटना दुर्घटना, आयोजन के अलावा कोई भी समस्या से जुड़ा समाचार जानकारी, फोटो, वीडियो आदि भेजनी है। इसके लिए आपको हमारा नंबर 9755235270 या 7440235155 पर व्हाट्सएप करना होगा । आपकी समस्या वास्तविक होनी चाहिए। वही किसी की शिकायती संबंधी कुछ छपवाना हो तो सारे प्रमाण होने चाहिए। झूठी शिकायत बिना पुष्टि के प्रकाशित नहीं होगी। आशा करते हैं आपको हमारा यह पहल पसंद आए और एक जरूरी बात “जन की बात” के लिए अपनी और आसपास लोगों से जुड़ी मूलभूत समस्या जैसे सड़क पानी बिजली स्वास्थ्य शिक्षा आदि से संबंधित जानकारी वीडियो फोटो भेजने वाले का नाम भी “समाचार साथी” के रूप में प्रकाशित किया जाएगा। अगर कोई अपना नाम गुप्त रखना चाहते हैं तो ऐसा भी कर सकते हैं। हम आप लोगों को ब्रॉडकास्ट ग्रुप के जरिए पर्सनल में भी न्यूज़ भेजा करते हैं जिससे कुछ लोगों को दिक्कत भी होती है। इसलिए हम अब पर्सनल में न्यूज़ भेजना बंद कर रहे हैं। पर अब तक के अनुभव में हमने यह भी पाया है कि कई लोग ग्रुप में इतनी सारी खबरें या बहुत सारे ग्रुप में जुड़े होने के कारण सभी पढ़ नहीं पाते पर पर्सनल मैसेज जरूर देखते हैं।इस वजह से हम जितने कांटेक्ट नंबर सेव है उन्हें पर्सनल में न्यूज़ भेज रहे थे। आगे आपको न्यूज़ प्राप्त होती रहे इसलिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर आवश्यक रूप से जुड़े रहना होगा। कोई भी एक ग्रुप में ज्वाइन जरूर करें । एक ग्रुप का लिंक हम नीचे साझा कर रहे हैं। इसे आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं। ताकि वह भी डेली बालोद न्यूज़ के प्लेटफार्म पर जुड़े रहे और बालोद जिले की तमाम बड़ी और रोचक खबरों के साथ डेली बालोद न्यूज़ के यूट्यूब चैनल, DBNews डिजिटल प्रिंट और हमारे वेब मीडिया की खबरों को प्राप्त कर सकें।
ये है हमारे ग्रुप का लिंक
👇
https://chat.whatsapp.com/HY7ev396if8F55mSM2XA78
पहले से किसी ग्रुप में जुड़े हैं तो कृपया इसमें ज्वाइन ना करें,सभी ग्रुप में एक ही खबर शेयर की जाती है
धन्यवाद : टीम डेली बालोद न्यूज
🙏अपडेट: दीपक यादव संपादक का इलाज अभी जारी है। उनके गले की जो समस्या थी वह काफी हद तक दूर हो चुकी है। धीरे-धीरे अब खाना शुरू कर चुके हैं। आवाज साफ होने में थोड़ा वक्त लगेगा। वहीं उनकी सर्वाइकल स्पाइन यानी नस से संबंधित इलाज भी जारी है। आप सबने उनके इलाज में काफी सहयोग किया। सबने ने दुआएं प्रार्थना की उसके लिए हम सभी के आभारी हैं। शासन प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि से सहयोग का सिर्फ आश्वासन मिला है।असल सहयोग तो आप सबने ऐन वक्त में किया है💐जिसके लिए सभी साधुवाद के पात्र हैं।