A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

पर्यावरण दिवस विशेष : जंगल बॉय बनकर कालेज छात्र गांव गांव चला रहें हैं धरती और प्रकृति बचाने का अभियान

बालोद/ दल्लीराजहरा।दल्लीराजहरा के कुछ कालेज छात्र अब जंगल बॉय के नाम से चर्चित हैं ।

वह इसलिए क्योंकि वे जंगल बॉय बनकर गांव में जाकर लोगों को पर्यावरण बचाने की नसीहत देते हैं। लोगों को पानी, पेड़, पर्यावरण और तालाब बचाने का संदेश रैली, पोस्टर और विभिन्न नुक्कड़, नाटक से दे रहें हैं। इसी क्रम में जंगल ब्याय बनकर इन युवाओं ने ग्रामीणों को पौधा भेट किया।

पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागृत करने के उद्देश्य से गावों में जा जाकर स्कूली बच्चों के द्वारा ग्रीन कमांडो वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में साथी राजू,बिट्टू,चेतन सिन्हा के साथ मिलकर रैली निकालकर जंगल ब्याय बनकर गली भ्रमण किया गया। युवा चेतन सिन्हा ने बताया कि लोगो को पौधा भेंट कर लगाने के लिए प्रेरित किया और लोगो को सुरक्षा का संकल्प भी दिलवाया । इस कार्यक्रम में गावों के लोग मिलकर अपना अपना योगदान दिया। चेतन ने बताया कि पर्यावरण के क्षेत्र में लगभग 10 वर्षो से कार्य कर रहे ग्रीन कमांडो वीरेन्द्र सिंह के द्वारा हमे पता चला और उनके साथ मिलकर ही हम पर्यावरण का संदेश देते है। जल, वायु अग्नि हमारे लिए बहुत जरूरी है। बच्चो के साथ मिलकर ही गांव में जाकर नाटक के माध्यम से भ्रमण कर , लोगो की जागृत करने वा पेड़ लगाने, तालाब बचाओ , वृक्ष , जलस्रोत ,पर्यावरण संरक्षण से लेकर विभिन्न कार्यक्रम करते हैं। हम सभी दल्लीराझरा के कालेज के छात्र है जो जंगल बाय बनकर लोगो को आकर्षित करना पेड़ बचाओ, तालाब बचाओ अभियान के द्वारा लोग जोड़ते चले गए। धीरे धीरे ही अच्छे खासे लोग इकट्ठा हो गए। इस कार्यक्रम के दौरान लोगो पर असर पड़ता गया। इसके साथ ही वे पेड़ लगाकर मिलने वाले लाभ के बारे में बताया व उनकी सोच में परिवर्तन आया। हमारे हर कार्य में साथ दिया। अभी तक वृक्षारोपण स्कूली बच्चों के साथ मिलकर रैली के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के ओर ध्यान खींचने व युवाओं के साथ मिलकर निरंतर ही कार्य करते है और आगे भी करते रहेंगे।

You cannot copy content of this page