संजारी में सोनकर परिवार से मिलने पहुंची विधायक अनिला भेड़िया, आकाशीय बिजली से दो बच्चों की मौत पर जताया दुख

बालोद/डौडींलोहारा। डौडीलोहारा समीप के ग्राम संजारी मे बुधवार के आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत की समाचार से सन्नाटा पसरा हुआ है। इस समाचार को सुनकर डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया शोक संतप्त परिजनों से मिलने पहुंची और शोकाकुल परिवार को दुःख की घड़ी में दुख सहने की शक्ति प्रदान करने सांत्वना दिये ।साथ ही सहायता राशि पांच हजार रुपए प्रदान किये एवं सरकारी सहायता राशि के लिए अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं एवं त्वरित कार्यवाही के लिए परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए शीघ्र कार्रवाई करने कहा। इस अवसर पर जतिन भेड़िया,अनिल लोढ़ा, गोपाल प्रजापति, नेतराम भांडेकर, अर्जून ठाकुर, राजकुमार ग्वाल,विनोद गौर, प्रकाश निसाद रुमन दुबे एवं ग्राम पटेल श्याम लाल सोनकर, एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

कैसे हुई थी घटना

बता दें कि संजारी में बुधवार को दोपहर 3.30 बजे के आसपास आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सोनकर परिवार के दो सगे भाइयों की मौत हो गई। मृतक भाइयों में 14 साल का योगेश प्रताप और 12 साल का खेमराज शामिल है। दोनों बच्चों के पिता रामखिलावन सोनकर खेती किसानी और सब्जी का धंधा करते हैं। घटना स्थल पर एक बैल की भी मौत हुई है। आकाशीय बिजली के करंट की चपेट में आने से दोनों बच्चों के बाल और कुछ चमड़ी जल गए थे। संजीवनी 108 से लोहारा अस्पताल लाने के बाद डॉक्टर ने दोनो बच्चों के मौत की पुष्टि की। पीएम के गुरुवार को बच्चों का अंतिम संस्कार हुआ। दोनों बच्चे घर के बाहर लोहे के टीन शेड के नीचे लोहे की खाट में बैठकर मोबाइल देखते खेल रहे थे। पास में जानवर बंधे हुए थे। हल्की बारिश हो रही थी आंधी तूफान ज्यादा था। इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से करंट प्रवाहित हुआ और दोनों बच्चे और बैल इसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

You cannot copy content of this page