November 22, 2024

खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग ने पाटन के ग्राम सेलूद मे छत्तीसगढ़ का पहला सोलर चरखा प्रशिक्षण सेंटर की शुरुआत की, महिलाएं हो रही प्रशिक्षित, जोड़ा जाएगा स्थाई रोजगार से…

रायपुर । छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग ने पाटन के सेलूद में छत्तीसगढ़ का पहला सोलर प्रशिक्षण सेंटर खोला है, जहाँ महिलाओं को सोलर चरखा के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के मंशानुरुप 2 अक्टूबर को खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी एवं प्रबंध संचालक आईएएस राजेश सिंह राणा ने इसकी शुरूआत की थी ।
आपको बता दे कि ग्राम सेलूद के देवांगन समुदायिक भवन में सोलर चरखा के माध्यम से महिलाओं को सतत प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जहाँ उन्हे स्थाई रोजगार से जोड़ा जाएगा। स्वसहायता समूह की महिलाओं को खादी तथा ग्रामोद्योग का प्रशिक्षण सतत रुप से प्रदान किया जा रहा है। प्रबंध संचालक आईएएस राजेश सिंह राणा की निगरानी और दिशानिर्देश मे महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसके साथ ही खादी ग्रामोद्योग विभाग ने द्वारा कोऱोना काल मे महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। सालो बाद छत्तीसगढ़ के 300 से भी अधिक महिला स्वसहायता समूहों को गणवेश सिलाई का कार्य देकर आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की ओर महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

You cannot copy content of this page