भंडेरा के स्कूली बच्चों को रमजान के पवित्र महीने में मिला नेवता भोजन

बालोद। डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम भंडेरा में रमजान के पवित्र महीने में शासकीय प्राथमिक शाला,माध्यमिक शाला,उच्चतर माध्यमिक शाला में नेवता भोजन कार्यक्रम कराया गया।
जैसा कि आप सबको ज्ञात है

कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बच्चो को मध्याह्न भोजन में अतिरिक्त पोषण हेतु नेवता भोजन कार्यक्रम शुरू कराया गया।
नेवता भोजन में खीर, पूरी,अंगूर,संतरा,खीरा, नॉन खटाई वितरित किया गया। स्काउट गाइड , रेड क्रॉस के बच्चे,बोर्ड परीक्षा 10वी के समाप्त


होने के पश्चात बच्चो ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया । जिसमे मुख्य अमित कुमार,कुमकुम,लुकेश्वरी,नम्रता,नेहा,लीना राणा,ईशा,भूमिका ने दिया। सफल आयोजन हेतु श्रीमती कैशरीन बेग व्याख्याता,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका ने संस्था प्रमुख,रसोइयों,बच्चो का आभार प्रकट किया।

You cannot copy content of this page