आखिर क्यों संसदीय सचिव एवं जिले के कांग्रेसी राजभवन तक पहुंचे पैदल, किस बात का किए हैं विरोध, पढ़िए पूरा मामला
बालोद/ रायपुर। रायपुर में मंगलवार को राजीव भवन से राजभवन तक पैदल मार्च केंद्र सरकार के काला कृषि कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं विधायक कुंवर सिंह निषाद , विधायक संगीता सिन्हा , जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर , कांति भूषण साहू , संतोष निषाद सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी रायपुर में आयोजित पैदल मार्च कार्यक्रम में भाग लिए। संसदीय सचिव एवं विधायक निषाद ने कहा कि केंद्र सरकार के काला कानून से किसान मजदूर बनकर रह जाएगा। उन्होंने बताया कि विधेयक में न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा भंडारण का कोई उल्लेख नहीं किया गया है। इससे किसान उद्योगपतियों के हाथों में गुलाम बन जाएंगे। दूसरी ओर प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को न्याय देने का कार्य किया है। जल्द ही नए कृषि कानून को लेकर जिला स्तर पर भी व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा।