EXCLUSIVE- ये है हाल..11 केवी का एक तार टूटा और 11 घण्टे से 11 गांव में ब्लैक आउट, अब तक बहाल नहीं हुई बिजली, लोग पानी को भी तरस रहे
बालोद। जिले में बदहाल बिजली व्यवस्था एक बड़ा मामला सामने आया है। ग्राम सांकरा ज के सब स्टेशन से लगे हुए ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर के पास 11 केवी का एक बिजली तार बीती रात को 2 बजे से टूट कर गिर गया है। जिससे सब स्टेशन से जहां आस-पास के 11 गांव में सप्लाई होती है उन सभी जगह सप्लाई बंद हो गई है और अब तक सुधार भी नहीं हो पाया। रात 2 बजे से अब तक 2 बजे तक जगन्नाथपुर, सांकरा, घुमका, भोथली, दरबारी नवागांव, परसदा, सुंदरा सहित कई गांव में बिजली बंद है। इस पूरे मामले की जब हमने पड़ताल की तो एक बात यह भी सामने आई कि सब स्टेशन में ही सुधार की सुविधा भी अधूरी है। आश्चर्य की बात तो यह है कि जहां पर फाल्ट हुआ है उस जगह पर रात में अगर सुधार करना हो तो वहां रोशनी का इंतजाम नहीं है ।
1 साल हो गए सब स्टेशन का बल्ब फ्यूज पड़ा हुआ है इससे अंधेरे में फाल्ट सुधारने के लिए कर्मचारी काम ही नहीं कर पाते हैं ।बीती रात 2:30 बजे जब तार टूटने की पुष्टि हुई तो मोबाइल की रोशनी के जरिए कुछ कर्मचारी व गांव से मिस्त्री बुलाकर सुधारने का प्रयास किया जा रहा था ।लेकिन करंट की चपेट में आने से कर्मचारी बाल बाल बचे और लाइट सप्लाई बंद करके रख दिया गया। आज सुबह बालोद बिजली दफ्तर से कर्मचारी सुधार के लिए पहुंचे हैं।
लेकिन अब तक व्यवस्था सुधर नहीं पाई है। बिजली बंद होने से 11 गांव के ग्रामीण पानी को लेकर भी मोहताज हो रहे हैं ।क्योंकि अधिकतर गांव में नल जल सुविधा शुरू हो गई है। बोर से पानी की सप्लाई होती है ।पर बिजली बन्द होने से लोग पानी को तरस रहे हैं। इसके अलावा बिजली ना होने से अन्य कई व अव्यवस्था लोगों को झेलनी पड़ रही है। जगन्नाथपुर के सरपंच अरुण साहू ने बताया कि सब स्टेशन की बदहाली के चलते यह आलम था कि रात 2:00 बजे के बाद से तार टूटा है लेकिन 11 से 12 घंटे के भीतर भी व्यवस्था नहीं सुधर पाई है।