पोषण पखवाड़ा सप्ताह के अंतर्गत शिकारीपारा के आंगनबाड़ी में हुई सुशासन तिहार की शुरुआत

बालोद । पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार का आगाज हो चुका है। जिसमे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक कितना मिल रहा है एवं कैसे इसका क्रियान्वन किया जाना चाहिए, इन सब बातों को लेकर राज्य सरकार काफी संवेदनशील नजर आ रही है । वहीं सूबे के मुखिया विष्णुदेव साय अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ कभी भी किसी भी जगह जाकर अचानक निरीक्षण भी कर सकते हैं। वह जनता की समस्या को सुनकर उसका निराकरण भी करेंगे। वहीं इसी तारतम्य में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भी सुशासन तिहार के अंतर्गत पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी निरंजना देवसे ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत कुपोषित बच्चों को कुपोषण से बचाने क्या आहार खिलाना चाहिए, गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार कब और कैसे खाना चाहिए ताकि आने वाला बच्चा पोषित हो l, सही खानपान और देखभाल तथा पौष्टिक आहार से ही बच्चे कैसे स्वस्थ रहते हैं, आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की। नगर पालिका उपाध्यक्ष कमलेश सोनी ने इस अवसर पर कहा कि भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति को खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। पौष्टिक आहार खाने से शरीर स्वस्थ रहता है । आजकल बाजार में मिलने वाले जंकफूड और फास्टफूड का चलन बढ़ गया है। परंतु यह खाना बीमारी का घर करता है। सभापति राजू पटेल ने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिए हमे खानपान में ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। साथ ही साथ योग प्राणायाम को भी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए ताकि शरीर स्वस्थ रहे।पोषण पखवाड़ा के इस अवसर पर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 18 के पार्षद गिरिजेश गुप्ता, पूर्व एल्डरमेन विनोद जैन, भाजपा नेता ईश्वर साहू, वैभव राखेचा, दीपक , चेतन निर्मलकर, राहुल साहू उपस्थित थे।