मतदान को लेकर जागरूकता लाने क्रिकेट का आयोजन, स्वीप वारियर्स एवं स्वीप चैलेंजर्स के मध्य खेला गया रोमांचक मैच
10 विकेट से स्वीप चैलेजंर्स ने जीता मैच, कलेक्टर एवं स्वीप वारियर्स के कप्तान ने गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी के साथ की बेहतरीन कमेंट्री
बालोद। जिला मुख्यालय बालोद के सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में गुरुवार को आयोजित स्वीप क्रिकेट मैच में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, एसडीएम बालोद
शीतल बंसल, एसडीएम गुण्डरदेही श्री सुरेश साहू सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने उम्दा एवं बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर जिले के मतदाताओं को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
स्वीप क्रिकेट मैच के माध्यम से अधिकारियों ने क्रिकेट मैच खेलकर जिले के युवा मतदाताओं को आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान बालोद में आयोजित स्वीप क्रिकेट के इस रोमाचंक मैच में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे के कप्तानी में स्वीप चैलेंजर्स की टीम ने 10 विकेट से विजय हासिल कर मैच के विजेता का खिताब हासिल किया। इसी तरह कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल की कप्तानी में स्वीप वारियर्स की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उप विजेता का खिताब हासिल किया। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों ने चैके, छक्के लगाकर एवं बेहतरीन क्षेत्ररक्षण एवं गेंदबाजी करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उल्लेखनीय है कि इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने बल्लेबाजी एवं स्पीन गेंदबाजी के साथ-साथ बेहतरीन काॅमेंट्री कर मैच में आकर्षक समाँ बाँधा। पूरे मैच के दौरान स्वीप वारियर्स के आॅल राउंडर खिलाड़ी कप्तान कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच के दौरान स्वीप चैलेंजर्स के बल्लेबाज नायब तहसीलदार श्री मुकेश गजेंद्र ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैन आॅफ द मैच का खिताब हासिल किया। इस दौरान स्वीप वारियर्स के बल्लेबाज एसडीएम गुण्डरदेही श्री साहू एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीताम्बर यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर खूब तालियाँ बटोरी। प्रतियोगिता में डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्राची ठाकुर, जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रकाश रावटे, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री सुशांत साहू एवं जिला शिक्षा अधिकारी सहित सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने जिला मुख्यालय में आयोजित इस स्वीप क्रिकेट मैच की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के मैच में हमारे सभी प्रतिभागी खिलाड़ी अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत मतदान तिथि 26 अपै्रल को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर बालोद जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने में सहभागिता निभाने को कहा।
इस दौरान विशाल मतदाता जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। इस मतदाता जागरूकता रैली में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रेडक्राॅस सोसायटी के सदस्य के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। मतदाता जागरूकता रैली सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान से शुरू होकर जय स्तंभ चैक में रैली का समापन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कार्यक्रम मंे उपस्थित लोगों को देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त एवं परिपक्व बनाने में सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंत में सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण कर आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के दौरान बालोद जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने में जिले के सभी मतदाताओं को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया गया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम की सराहना की।