गौरव के क्षण: नौसेना में ट्रेनिंग पूरी कर बालोद पहुंची प्रेरणा, लोगों ने किया सम्मान, पिता को कैप पहनाकर की सेल्यूट, हुई भावुक
बालोद। बालोद शहर की शान बढ़ाने वाली प्रेरणा नाग नौसेना में 4 महीने की ट्रेनिंग पूरी कर गुरुवार को बालोद पहुंची। इस अवसर पर नया बस स्टैंड में उनका जोरदार स्वागत सामान हुआ। साथ ही नगर में उनके सम्मान में स्वागत रैली निकाली गई। जगह-जगह लोगों ने प्रेरणा का स्वागत किया और उन्हें बालोद नगर के लिए सभी बेटियों के लिए प्रेरणा बताया। इस दौरान प्रेरणा ने अपने माता-पिता को भी सेल्यूट किया। अपने पिता प्रदीप नाग को उन्होंने अपना कैप पहन कर सेल्यूट किया। इस दौरान प्रेरणा भावुक नजर आई।बता दे कि नौसेना में चयनित होने के बाद ओडिसा के चिल्का झील ट्रेनिंग सेंटर में उनकी ट्रेनिंग पूरी हुई। उनके पिता प्रदीप नाग ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। आज बेटी ने बालोद सहित पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है। बजरंग अखाड़ा दल के ट्रेनर एवं नगर पालिका के पूर्व सीएमओ आरपी यादव ने बताया प्रेरणा पढ़ाई में होनहार रही और अच्छी खिलाड़ी भी है। अखाड़ा दल में लगभग 5 साल तक सदस्य रही। हमें खुशी है कि प्रेरणा नौसेना में चयनित होकर देश की सेवा करेगी। उनके पिता प्रदीप नाग भी एक अच्छे पहलवान और कबड्डी के खिलाड़ी हैं। बालोद नगर में आगमन पर नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने भी प्रेरणा का स्वागत सम्मान किया और प्रेरणा को बालोद नगर के युवाओं के लिए प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा प्रेरणा के इस उपलब्धि से बालोद गौरव महसूस कर रहा है। आने वाले दिनों में प्रेरणा सभी युवाओं के लिए स्वयं प्रेरणा स्रोत बनेगी।