मटिया में शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से 125 बच्चों को पोषण पखवाड़ा में मिला न्योता भोज
बालोद। विगत दिनों शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटिया में शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत नेवता भोजन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मटिया और शासकीय प्राथमिक शाला मटिया में समस्त अध्ययनरत कुल 125 बच्चों को मध्यान्ह भोजन के अतिरिक्त आहार के रूप में खीर, पुड़ी, भजिया प्रदान किया गया।
छग सरकार के द्वारा संचालित योजना
न्योता भोजन कराने का मकसद पालको को शाला से जोड़ना , शालेय संबंधी विभिन्न समस्याओं को पालक, बालक, और शिक्षक मिलकर सुलझा सके, बच्चों के अध्ययन अध्यापन से रूबरू होना है।
साथ ही बच्चो के पोषण आहार में वृद्धि करना है। जिससे बच्चे स्वस्थ रहे और अपनी पढ़ाई स्वस्थ मन से करें। यह कहावत कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है। इसी उद्देश्य से आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में महिलाओं का विशेष योगदान रहा ।सभी ने आनंदपूर्वक एक साथ बैठकर भोजन ग्रहण किए। इस अवसर पर एसएमसी सदस्य के रूप में डीडी यदु,प्रीतम चौधरी, लीला चौधरी,चमेली साहू, शीतेश चौधरी, नीता चौधरी, पुष्पा साहू, तुलेश्वरी साहू, ज्ञानचंद,अहिराज साहू सरोज यादव,,डोमार सिंह चंद्राकार एचएम, दुलेश्वर पाटिल एचएम ,पुष्पा चौधरी, शशिकला देशमुख, अर्चना साहू, संगीता देवांगन, परमानंद साहू, गजेंद्र चौधरी, पूर्णिमा, त्रिवेणी,किरण, तेज़स,भारती सुधा, डिंपल, हेमलता, भीनेश्वरी मालती, खिलेश्वरी नेताम आं बा , संतोष ठाकुर आदि मौजूद रहे।