आदिवासी कंवर पैकरा समाज की अच्छी पहल: 31 मार्च रविवार को होगा रेंगाकठेरा में सामूहिक आदर्श विवाह

बालोद/ गुण्डरदेही । गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम रेंगाकठेरा में आदिवासी कंवर पैकरा समाज जिला बालोद के तत्वाधान में सामूहिक आदर्श विवाह का आयोजन किया जा रहा है। 31 मार्च रविवार को सामाजिक भवन में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें समाज के विभिन्न जोड़े सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधेंगे। पूरे सामाजिक रीति रिवाज से सुबह 9:00 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। जिसके तहत मंडप पूजन, चूल माटी, तेल माटी, तेल मायन होगा। बारात स्वागत शाम 4:00 बजे से, पानी ग्रहण और आशीर्वाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। समाज के लोगों द्वारा मिलकर यह आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की तैयारी में अध्यक्ष केश कुमार ठाकुर, सचिव शेषनारायण चंद्रवंशी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नंद कुमारी, उपाध्यक्ष टिकेश्वरी कंवर, कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोपेंद्र सिंह चंद्रवंशी, सचिव अरुण कुमार चंद्रवंशी, संरक्षक एचएल दूधकौरव, सलाहकार दशरथ प्रसाद चंद्रवंशी सहित अन्य जुटे हुए हैं।

You cannot copy content of this page