बालोद जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू , देखिए क्या-क्या है तैयारी,उम्मीदवारों को नामांकन कांकेर में 28 मार्च से 4 अप्रैल तक करना होगा जमा
बालोद। कांकेर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बालोद जिले में भी जिला निर्वाचन अधिकारी सहित तमाम टीम के द्वारा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है
कलेक्टर ने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने हेतु सहयोग करने की अपील की है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत शनिवार 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के पश्चात् भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करते हुए जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सूरजन राम भगत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रकांत कौशिक एवं जिले के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को लोकसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने बताया कि बालोद जिला संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 11 कांकेर के अंतर्गत आता है।
कब क्या होगा जानिए
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए लोकसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार जिले के लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 11 कांकेर (अ.ज.जा.) केे लिए उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि 28 मार्च से 04 अपै्रल तक निर्धारित की गई है। इसी तरह नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की तिथि 05 अपै्रल तथा अभ्यर्थीयों की नाम वापसी की अंतिम तिथि 08 अपै्रल तथा मतदान की तिथि 26 अपै्रल को निर्धारित की गई है। इसी तरह मतगणना की तिथि 04 जून को निर्धारित की गई है।
बालोद जिले में 6 लाख 89000 से ज्यादा मतदाता
कलेक्टर ने बताया कि जिले में कुल 06 लाख 89 हजार 977 मतदाता हैं। जिसमें 03 लाख 38 हजार 858 पुरूष मतदाता, 03 लाख 51 हजार 113 महिला मतदाता और 06 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। सर्विस वोटर्स की संख्या 2680, 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 20 हजार 298, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 6745, 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजूर्ग मतदाताआंें की संख्या 573 है। जिले में विगत लोकसभा आम निर्वाचन 2019 में मतदान 76 प्रतिशत रहा है।
कुल 814 केन्द्र बनेंगे
बालोद जिले में कुल 814 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें विधानसभा 59-संजारी बालोद के 258 मतदान केन्द्र, विधानसभा 60-डौण्डीलोहारा के 270 मतदान केन्द्र और विधानसभा 61-गुण्डरदेही के 286 मतदान केन्द्र शामिल हंै। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन में जिले के 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों (407 मतदान केन्द्रों) में वेबकास्टिंग किया जाएगा। जिले के कुल 30 मतदान केन्द्रांे (प्रत्येक विधानसभा में 10-10) मतदान केन्द्रों का संचालन महिला मतदान कर्मियों के द्वारा किया जाएगा जिसे संगवारी मतदान केन्द्र का नाम दिया गया है। जिले के प्रत्येक विधानसभा के 05-05 मतदान केन्द्र का प्रबंधन दिव्यांग मतदान कर्मियों एवं सबसे युवा मतदान कर्मियों के द्वारा संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफिसर, संसदीय निर्वाचन क्षेत्र-11 कांकेर (अजजा) के कार्यालय में लिया जाएगा।
राजनीतिक दलों को इन बातों का रखना होगा ध्यान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रवाल ने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आदर्श आचार संहिता के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन के दौरान निर्वाचनों के दौरान अन्य राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों की आलोचना केवल उनकी नीतियों, कार्यक्रमों, पिछले रिकॉर्ड और कार्यों तक ही सीमित होनी चाहिए। चुनाव प्रचार संबंधी कार्यक्रम, सभा, जुलूस इत्यादि के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारियों को प्रस्तावित सभाओं के आयोजन स्थल और समय की पूरी जानकारी देनी होगी और सभी आवश्यक अनुमति पर्याप्त समय पहले ले ली जाए। प्रस्तावित सभाओं के लिए लाउडस्पीकर या ऐसी किसी अन्य सुविधा के प्रयोग के लिए अनुमति प्राप्त की जानी चाहिए। किसी भी जुलूस की शुरूआत और समाप्ति का समय और स्थान और इस जुलूस के मार्ग को पहले ही तय किया जाना चाहिए और संबंधित अनुविभागीय अधिकारी से अग्रिम अनुमति प्राप्त की जानी चाहिए। उन स्थानों, जहां से जुलूस गुजरना है, में लागू यातायात विनियमों और प्रतिबंध आदेशों का पता लगाना चाहिए और उनका पूर्णतः पालन किया जाना चाहिए। इस अवसर कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने आशा व्यक्त किया कि बालोद जिले में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी के सहयोग से निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सूरजन राम भगत ने बालोद जिले में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने हेतु पुलिस विभाग के तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में सभी के सहयोग से लोकसभा आम निर्वाचन का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होगा।
इधर अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले के अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश को प्रतिबंधित किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी किए गए निर्देशों के आधार पर जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को अति आवश्यक कार्य आ जाने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के पूर्वानुमति पर ही अवकाश पर प्रस्थान करने एवं मुख्यालय छोड़ने की अनुमति होगी।
अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान करने के संबंध में 18 मार्च को बैठक आयोजित
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान करने के संबंध में सोमवार 18 मार्च को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में शाम 04 बजे बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सभी संबंधितों को निर्धारित तिथि एवं समय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।