शासकीय महाविद्यालय बालोद रासेयो इकाई के द्वारा आयोजित किया ,, बी प्रमाण पत्र परीक्षा
बालोद।शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा बी प्रमाण पत्र के लिए लिखित और मौखिक परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय बालोद रासेयो के 17 स्वयंसेवक शामिल हुए । स्वयंसेवकों के वाइवा लेने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघमरा के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश भंडारी आमंत्रित थे । जिन्होंने स्वयंसेवको का साक्षात्कार (वाइवा) लिया और स्वयंसेवको को जीवन में स्वामी विवेकानंद जी के चरित्र को स्वयं मे आत्मसात करने एवं समाज प्रति सेवा भाव रखने की बात कही । प्रो.जी. एन. खरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज का यह परीक्षा स्वयंसेवको के जीवन में एक नया पायदान है इससे स्वयंसेवक को समाज निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरणा मिलती है। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों के उज्जवल भविष्य के लिए बधाइयां प्रेषित की। बी प्रमाण पत्र परीक्षा के सफल संचालन के लिए कार्यक्रम अधिकारी प्रो.जी.एन. खरे एवं सिनीयर स्वयंसेवकों का विशेष सहयोग रहा। जिसमे सीनियर स्वयंसेवक देवेंद्र कुमार साहू , गजेंद्र ढीमर , डिलेश्वर देशमुख , चंद्रेश यादव , देवर्षि बेलसर , लक्ष कुमार साहू ने परीक्षा के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह बी प्रमाण पत्र परीक्षा कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जी .एन. खरे के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।