बोहारा के स्कूली बच्चों ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी का शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण
गुरुर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम बोहारा में समग्र शिक्षा अभियान द्वारा संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 9वीं एवं 12वीं हेल्थ केयर विद्यार्थी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्रों को शासन की स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें छात्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं, शिशु एवं बाल स्वास्थ्य,मातृ स्वास्थ्य ,टीकाकरण , शुगर परीक्षण, बीपी परीक्षण, रक्त जांच एवं स्वास्थ्य संबंधित अनेक जानकारी प्रदान की गई ।इस कड़ी में स्कूल के प्राचार्य श्री टी.आर.यादव, डॉक्टर सुनील देवगन, नर्सिंग स्टाफ , अस्पताल के कर्मचारी और व्यावसायिक प्रशिक्षक अमृत वर्मा के सहयोग से संपन्न हुआ और ऐसे आयोजन छात्रों के लिए आवश्यक बतलाते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।