भगत सोनी बनाए गए हमर राज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, भोजराज डड़सेना को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी

बालोद। प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के नेता भगत सोनी (सोरली) हमर राज पार्टी के नए प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए। वहीं कलार डड़सेना समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं डायरेक्टर शक्कर कारखाना करकाभाट श्री भोजराज डडसेना (सोंहतरा) को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान हमर राज पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरविंद नेताम ने कहा कि युवा नेतृत्व ही पार्टी को आगे लेकर जाते हैं। भगत सोनी और भोजराज की जिम्मेदारी अब बढ़ गई है। इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता बीएस रावटे, महासचिव एवं बालोद विधानसभा प्रत्याशी विनोद नागवंशी, कोषाध्यक्ष महेश रावटे के साथ डोंगरगांव जिला अध्यक्ष, डोंगरगांव विधानसभा प्रत्याशी, छत्तीसगढ़िया समाज के सभी प्रमुख और बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page