विभिन्न गांवों में कुंवर निषाद ने किया जनसंपर्क
गुंडरदेही। गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कुंवर सिंह निषाद का आज ग्राम देवगहन,सिकोला,सलौनी, तिलखैरी, भिलाई, गोरकापार, चीचा, ओडा़रसकरी,गब्दी,खुरसुल,मोहंदीपाठ, बघेली,माहुद डुडिया एवं मटेवा में कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान रहा।
कांग्रेस के प्रत्याशी कुंवर सिंह निषाद के पक्ष में कांग्रेस पार्टी के पंजा छाप वाले बटन को दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की आमजन से अपील की गई। इस दौरान ग्राम वासियों से मिलकर उनकी अपेक्षाओं और सुझावों को जाना क्षेत्र की जनता कांग्रेस सरकार के मौजूदा कार्यकाल से बहुत संतुष्ट और खुश है और पुनः कांग्रेस सरकार बनाने की बात कही। इस अवसर पर श्री संतुराम पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्जुंदा, संजय साहू , रेवाराम सिन्हा , सेवाराम पिपरिया , क्रांति भूषण साहू ,भूपेंद्र चंद्राकर ,जीवन बादे, चुकेश्वर साहू , कुलेश्वर देशमुख , लीलाधर साहू , सरपंच श्रीमती ललिता भूआर्य , श्रीमती संतोषी सिन्हा , श्रीमती उषा साहू , श्रीमती सरिता नेताम , हरि साहू , ललित जोशी , मंगल राम साहू , राजा रामचंद्राकार , जितेंद्र पांडे एनएसयूआई जिला अध्यक्ष, मुरली यादव जी, रिजवान तिगाला , अनुभव शर्म, सौरभ देशमुख , बबलू, डीपेन सेन, गुलशन चंद्राकर, अभिषेक यादव, फरहान अली रिजवी, जनक साहू, चित्रांश, मुकेश साहू, खोमेश देशमुख, आकाश सिन्हा, छत्रपाल साहू, भावेश सिन्हा, प्रवीण चंदेल, नोमेश चंद्राकर, निलेश शर्मा, डेविड साहू, अजय राजपूत , पंकज एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।