जिला पंचायत सभापति के मुख्य आतिथ्य में भूलनडबरी में मनाया गया परिक्षेत्रीय माँ कर्मा जयंती समारोह
गुरुर। ग्राम भूलन डबरी में परिक्षेत्र स्तरीय माँ कर्मा जयंती समारोह का आयोजन जिला पंचायत सभापति ललिता पीमन साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
जिसमें सर्वप्रथम कलश यात्रा निकाली गई। ध्वजारोहण के बाद माँ कर्मा की आरती पूजन पश्चात कलश सजाओं प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण व विविध कार्यक्रम हुआ।
मुख्य अतिथि ने सामाजिक भवन के अहाता निर्माण के लिए एक लाख पचास हजार रुपये की राशि अपने विकास निधि से देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर अध्यक्षता महेन्द्र कुमार साहू अध्यक्ष तहसील साहू समाज ने की। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में हलधर साहू महामंत्री प्रदेश साहू समाज, मीना सत्येंद्र साहू सभापति जिला पंचायत बालोद, तोषण साहू जनपद उपाध्यक्ष, समाज के प्रतिष्ठित गण कौशल साहू , यादराम साहू , संध्या अजेन्द्र साहू जनपद सदस्य, आत्मा राम साहू , लोकेश्वरी निर्मलकर सरपंच ग्राम पंचायत भूलन डबरी, चिंता राम साहू, रिखीराम आदि मौजूद रहें।