बजट में हुई बालोद की उपेक्षा- राकेश यादव
बालोद। भाजपा के प्रदेश महामंत्री राकेश यादव ने कांग्रेस सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में बालोद की उपेक्षा और छत्तीसगढ़ वासियों के लिए इसे निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में ना तो पूर्व घोषित शराबबंदी का कोई प्रावधान है, ना ही राज्य के संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने का कोई प्रावधान है। राज्य के महिला स्व सहायता समूह की बहनों को कर्ज माफ करने के वादा पर भी कोई निर्णय नहीं हुआ है। प्रदेश के अन्नदाता धरतीपुत्र किसानों के लिए 200 फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की बारे में भी कोई प्रावधान नहीं है। कांग्रेसी सरकार ने हर वर्ग को ठगने का काम किया है। यह बहुत ही निराशा वाला बजट है। ऐसा कोई सगा नहीं जिसको सरकार ने ठगा नहीं। इसमें बालोद जिला की भी घोर उपेक्षा की गई है। यहां के विद्यार्थी बालोद में कृषि महाविद्यालय के बजट में प्रावधान होने की अपेक्षा कर रहे थे। स्वास्थ सेवाओं के लिए मेडिकल कॉलेज की बजट का प्रावधान नहीं किया गया है। फिर एक बार बालोद जिला की घोर उपेक्षा की गई है।