मुड़गहन मेले में अज्ञात व्यक्ति ने मारा चाकू, घायल बेटे की अस्पताल में मौत, अंतिम संस्कार बाद मां ने लिखाई थाने में रिपोर्ट
बालोद/ गुरुर। गुरुर ब्लॉक के ग्राम भोथली के युवक प्रकाश साहू की किसी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। मामला मुड़गहन मेले का है। दाह संस्कार के बाद मां मीना बाई साहू ने गुरुर थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट लिखवाई है। दरअसल में घटना 5 फरवरी की है। चाकू के हमले से घायल बेटे का इलाज धमतरी बठेना अस्पताल में चल रहा था। जहां फिर इलाज के दौरान 6 फरवरी की रात्रि 12:30 बजे उसकी मौत हो गई। मरने से पहले बेटे ने बताया कि किसी ने मेले के दौरान भीड़ में उसे चाकू मारा था। गुरुर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मां मीना साहू के मुताबिक
दिनांक 05.02.2023 के सुबह 07.00 बजे मेरे बेटा प्रकाश साहू मुझे बताया कि वह अपने साथी विवेक, अज्जू ग्राम आमदी तथा व्यासनारायण ग्राम धनेली के साथ पास के गांव मोखा में मंडई देखने जा रहा हूं बोलकर घर से निकला । मै अपने रोज की दैनिक काम करते हुए घर मे रूकी थी। उसी शाम को करीबन 07.00 बजे के लगभग घर मे पुजा पाठ कर रही थी तब प्रकाश के साथी विवेक ने प्रकाश के ही मोबाईल से मुझे फोन कर बताया कि प्रकाश को किसी ने मुड़गहन मंडई मे चाकू मार दिया है उसे चोट आया। जिसे मोटर सायकल मे बैठाकर ईलाज के लिए उसे गुरूर अस्पताल लेकर आये है। मै इसको मजाक समझ कर लड़को को मोबाईल मे ही डाटी तब उन लोग सिरियस होकर कुछ देर बाद बोले घटना सही है। प्रकाश को गुरूर से धमतरी अस्पताल के लिये रिफर कर दिया है। मेरे पास कोई साधन नही होने से मै घर मे ही रूकी रही कि कुछ समय बाद साथ गये व्यासनारायण ने प्रकाश के मोबाईल में फोन कर बताया कि मै, विवेक, अज्जू, अभिषेक चारो साथ में है, प्रकाश का हालात खराब है। उसे धमतरी जिला अस्पताल से आगे रिफर करने के लिये बोल रहे है। तब मै करीबन 08.30 बजे ड्राईवर कुबेर के द्वारा मेरी स्कार्पियो गाडी को बुकिंग से वापस लाने पर उसके साथ धमतरी जिला अस्पताल गयी। अस्पताल मे जाकर देखी मेरे बेटे के पास व्यासनारायण ही खडा था। अन्य साथी अपने अपने घर चले गये थे। अपने बेटे के स्थिति को देखते हुए अपने गाडी मे लिटाकर बठेना अस्पताल धमतरी ले गई। इस दौरान मैने प्रकाश से पुछा कि किसने चाकू मारा है तो प्रकाश दर्द अधिक होने से मुझे कुछ बता नही पाया। इस दौरान मैने व्यासनारायण से भी पुछी तो सिर्फ इतना बोला कि मुडगहन मंडई मे कुछ लोगो के साथ समय लगभग शाम 06.00 बजे के बाद लड़ाई झगड़ा हुआ है। इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने प्रकाश के पेट के नीचे वाले भाग मे चाकू मार दिया है। जिससे प्रकाश को चोंट आया है। दोस्तो के मदद से उसे अस्पताल लेकर आये है। प्रकाश को मैने धमतरी बठेना अस्पताल में देर रात्रि को व्यासनारायण की उपस्थिति मे भर्ती करायी। जहां पर उसका ईलाज चल रहा था। दिनांक 06.02.2023 के रात्रि
12.30 बजे मेरे बेटे प्रकाश का चाकू के आये चोंट के कारण ईलाज के दौरान मृत्यु हो गया। दिनांक 06.02.2023 को सुबह अपने बेटे प्रकाश का पोस्टमार्टम धमतरी के जिला अस्पताल से पुलिस वालो ने कराया है। मैं अपने बेटे के शव को घर लाकर शाम को दाह संस्कार कर चुकी हूं। मेरे बेटे प्रकाश को किसी अज्ञात व्यक्ति ने ग्राम मुड़गहन मंडई में धारधार हाथियार(चाकू) से वार कर हत्या कर दिया है।