राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाई गई

बालोद। देश के युवाओ के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के ज्यन्ति सरस्वती शिशु मंदिर लाटाबोड़ मे विद्यालय के भैया बहनो ने स्वामी विवेकानंद और भारतमाता का वेश धारण कर सभी भैया बहनो आचार्य दीदियो के साथ ग्राम का बाजे

गाजे फटाको के साथ जय घोष एवं संचालन गीत उठो साथियों समय नही है ,यह शोभा श्रृंगार का.…… ऐसे प्रेरणा गीत एवं

जयकारों के साथ भ्रमण किया अंत मे सभी ने भारत माता की आरती किये विद्यालय के अध्यक्ष कश्चित साहु ने विवेका नंद जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश तिवारी सह सचिव क्यामल साहू जिला समन्वयक श्री दीपक हिरवानी , वरिष्ठ आचार्य जीतेन्द्र सिंदराम कामिनी यदु एवं समस्त आचार्य दीदी उपस्थित थे ।

You cannot copy content of this page