नेशनल इंडियाका कप 2022-23 में साचित यादव ने जीता स्वर्ण पदक

डौंडीलोहारा/कोरबा। श्री गुरु गोविंद सिंह इंडोर स्टेडियम नांदेड़ ,महाराष्ट्र में महाराष्ट्र इंडियाका एसोसिएशन एवम इंडियाका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 6से 8 जनवरी तक नेशनल इंडियाका कप 2022-23 का आयोजन किया गया।कोरबा जिले से 20 खिलाड़ियों ने हिस्सा लेते हुए विभिन्न वर्गो में स्थान व पदक प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ इंडियाका एसोसिएशन के महासचिव कमलेश देवांगन ने बताया की छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने उमदा प्रदर्शन किया एवम पदक जीते, और उपविजेता रहे।

14वर्ष बालक , 14वर्ष मिक्स में गोल्ड जीता। 14वर्ष बालक में साचित यादव पिता संतोष यादव के स्वर्ण पदक जीतने पर परिवार व नगरवासियों में हर्ष उल्लास का माहौल छाया हुआ है। उन्होंने अपने कोरबा जिले व छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित किया। उन्होंने अपना पदक अपने स्वर्गीय दादा श्री दानी राम यादव जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया , और नम आंखो से उन्हें याद किया।

You cannot copy content of this page