अनिला भेड़िया कैबिनेट मंत्री ने नगर पंचायत डौंडीलोहारा में मुख्यमंत्री गौठान और पौनी पसारी का किया लोकार्पण, मुख्यमंत्री घोषणा अनुरूप 2 करोड़ 51 लाख व अन्य निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन

डौंडीलोहारा। कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने आम जनता , पशुपालकों और यदुवंशियों को मुख्यमंत्री गौठन और गरीब तबके के दुकान चलाने वाले साथियों को पौनी पसारी समर्पित किए और अनिला भेड़िया ने अपने उद्बोधन में आम नागरिकों को और नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके टीम को बधाई देते हुए कहा छत्तीसगढ़ शासन में सभी जगह गौठान का निर्माण और नगरी क्षेत्र में पौनी पसारी का निर्माण करा कर व गोधन न्याय योजना प्रारंभ कर आम नागरिकों को स्वावलंबी बनाने का प्रयास छत्तीसगढ़ शासन ने की है।

आज मुख्यमंत्री के घोषणा अनुरूप नगर पंचायत क्षेत्र में निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है कि नगर के समस्त वार्डों में सीसी रोड नाली विद्युतीकरण पाइपलाइन और समाज का भवन व अन्य भवन निर्माण मंच निर्माण का भूमि पूजन कर रही हूं। सभी नगर पंचायत के सभी पार्षदों के एकता का परिचालक है जो कि सब मिलजुल कर कार्य कर रहे हैं इसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू और समस्त पार्षद और मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं समस्त टीम को बधाई देती हूं।


लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए आम नागरिकों को अपने 3 साल की उपलब्धि गिनाते हुए बताया कि हमने मंगल भवन का निर्माण के साथ-साथ गार्डन का निर्माण कराएं हैं और आने वाला समय में भगवान महावीर अहिंसा मार्ग बीटी रोड बस स्टैंड परिसर बीटी रोड और अन्य रोड को डामरीकरण किया जाएगा। साथ ही साथ शासकीय तालाब का सौंदर्यीकरण करने का भी प्रस्ताव एवं स्टेडियम का जीर्णोद्धार का कार्य अभी आने वाला समय में हम प्रारंभ कराएंगे। कैबिनेट मंत्री के संरक्षण में हमने आज 3 वर्ष पूरे किए हैं और कैबिनेट मंत्री ने आज इस गरिमामय उपस्थिति में लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्य में समय दिए हैं उसके लिए कैबिनेट मंत्री को बधाई और सीएम साहब को बधाई और नगरी प्रशासन मंत्री को बधाई देती हूंm नगर पंचायत डौंडीलोहारा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश प्रधान एवं समस्त टीम को अच्छे कार्यों के लिए बधाई देती हूं। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकेश्वरी गोपी साहू ने किए और समस्त पार्षदों द्वारा कैबिनेट मंत्री जी का अगुवाई किए। जिसमें अशोक चनाप शोभा राजपूत ममता शर्मा मनी बघेल सोहद्रा देवांगन रहिमत कोसमा झुमुक कोसमा सुभद्रा टांडेकर दसोदा भूआर्य नारायण सिंह अनीता साहू के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता नगर के नागरिकगण के अगुवाई में कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया ने लोकार्पण एवं भूमि पूजन किए।

नगर पंचायत डौंडीलोहारा में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने लोकेश्वरी गोपी साहू के अगुवाई में मुख्यमंत्री घोषणा समस्त राज्यों में सीसी रोड नाली पाइपलाइन विस्तारीकरण व अन्य कार्यों का भूमि पूजन और मुख्यमंत्री का गौठान एवं पौनी पसारी का लोकार्पण किए। जिसमें सर्वप्रथम कैबिनेट मंत्री ने नगर पंचायत के शिव घाट के रास्ते से नगर पंचायत गौठान पहुंचकर लोकार्पण रीबन काटकर गौठान अंदर स्थल का निरीक्षण करते हुए शिलालेख पत्थर का लोकार्पण किए। तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री और समस्त पार्षद साथी कांग्रेस के कार्यकर्ता और समस्त नागरिकों के साथ बैंड बाजा के माध्यम से कार्यक्रम स्थल पौनी पसारी जहां लोकार्पण किया जाना था वहां पहुंचकर छत्तीसगढ़ महतारी के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। तत्पश्चात मुख्यमंत्री घोषणा अनुरूप भूमि पूजन करते हुए पौनी पसारी का लोकार्पण किया। इस पूरे कार्यक्रम में डौंडीलोहारा नगर पंचायत के अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू नगर पंचायत के उपाध्यक्ष विद्या शर्मा मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढा और कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ता नगर पंचायत के समस्त पार्षद अधिकारी कर्मचारी और आम नागरिकों की उपस्थिति में मंच पर कैबिनेट मंत्री और समस्त पदाधिकारी मंचासीन हुए तत्पश्चात मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश प्रधान द्वारा माननीय कैबिनेट मंत्री को साल श्रीफल देकर स्वागत और सम्मान किए। उसके बाद मंच पर उपस्थित समस्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढा गोपाल प्रजापति अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हस्तीमल सांखला एल्डरमैन ताराचंद लोढा राजाराम ताराम जनपद सदस्य प्रकाश शर्मा अध्यक्ष जनभागीदारी समिति एकलव्य महाविद्यालय डौंडीलोहारा हर्षित जैन व्यापारी प्रतिनिधि मंडी बोर्ड जिला बालोद विकास लोढा कोषाध्यक्ष मेघनाथ साहू गुलाब भंसाली मीडिया प्रभारी महामंत्री लोकनाथ निषाद नवनिर्वाचित सरपंच खपरी सतनामी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष धनेश बघेल संरक्षक बूटू राम पुणे सचिव एलएन बघेल कर्मचारी प्रकोष्ठ के के आर बिरहा पेंशनर समाज के अध्यक्ष सियाराम शर्मा कामता प्रसाद साहू चुन्नीलाल साहू नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी स्व सहायता समूह के माताएं बहने और समस्त नगरवासियों के गरिमामय उपस्थिति में लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

You cannot copy content of this page