कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

बालोद ।कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में आमलोंगों से मुलाकात कर उनकी मांगों एवं समस्याओं को सुना।

जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम अरौद के तरूण कुमार ने रकबा सुधार कराने, ग्राम खैरवाही के बृजलाल ने किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, ग्राम नाहंदा के गुलशन कुमार ने व्यवसाय हेतु ऋण दिलाने, ग्राम बैहाकुंआ के किशोर ने विद्युत कनेक्शन दिलाने, ग्राम पंचायत मड़ियाकट्टा के सरपंच ने नवीन पंचायत भवन निर्माण कराने, ग्राम ओरमा के त्रिलोका ने श्रम विभाग की योजना का लाभ दिलाने, ग्राम नाहंदा की सुखिमा बाई ने विधवा पेंशन दिलाने, ग्राम पंचायत देवरी के सरपंच ने वर्मी टांका में शेड निर्माण कराने संबंधी आवेदन कलेक्टर को सौंपे। कलेक्टर ने जनदर्शन में पहुॅचे सभी लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनके माॅगों एवं समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर इंदिरा तोमर सहित समस्त एस.डी.एम. व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page