आदिवासी वनांचल ग्राम मड़ियाकट्टा स्कूल में शाला स्तरीय शिक्षक पालक मेगा बैठक का हुआ आयोजन
बालोद। शिक्षक पालक मेगा बैठक का उद्देश्य शिक्षक एवं पालकों के मध्य समन्वय, पालकों को उनके बच्चों के पढ़ाई में मदद हेतु समाधानात्मक कारक उपाय सुझाना तथा शासन द्वारा बच्चों को संचालित विभिन्न हितग्राही योजनाओ एवं शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु राज्य में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से पालकों को अवगत कराना है। मेगा बैठक में 12 बिन्दुओं पर छात्र हित में जानकारी दी गई।
डौण्डी लोहारा विकास खण्ड के आदिवासी वनांचल ग्राम मड़ियाकट्टा स्कूल में शाला स्तरीय शिक्षक पालक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने शिक्षक पालक मेगा बैठक पर प्रकाश डालते हुए बताए गए कि इसका उद्देश्य शिक्षक एवं पालकों के मध्य समन्वय स्थापित कर पालकों को उनके बच्चों के पढ़ाई में मदद हेतु समाधानात्मक कारक उपाय व सुझाना तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ एवं शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन हेतु राज्य मे संचालित विभिन्न कार्यक्रम से पालकों को अवगत कराना है।
इस अवसर राज्यपाल पुरुस्कृत प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर बताया कि मेगा बैठक दौरान 12 विषयों पर चर्चा की गई। छात्र हित में शासन द्वारा संचालित योजनाओ शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए संचालित योजनाओं, अध्ययन अध्यापन में आने वाली समस्याओ सुचारु रूप अध्ययन अध्यापन, ड्राप आउट या लंबी अनुपस्थित वाले बच्चों को शाला में उपस्थित कराना बेहतर परीक्षा परिणाम पर चर्चा कर 12 बिन्दु जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी गई। जिसमें मेरा कोना,छात्र के दिनचर्या,बच्चें आज क्या सिखा,बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा,पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना,बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थीयों की आयु अनुसार कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी,जाति निवास आय प्रमाण पत्र, न्योता भोज,विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा,छात्रवृत्ति विभागीय योजना,विभिन्न डिजिटल प्लेट फार्म के माध्यम से शिक्षा,दीक्षा ऐप जादुई पिटारा डिजिटल लाईब्रेरी,आपार आई डी बच्चें बनाना जिसमें पालक सहमति जरूरी है।इस अवसर ग्राम पंचायत सरपंच सीमा मण्डावीं पंच वीना मण्डावीं सुख बाई तारम माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय अध्यक्ष फत्तेसिंह ठाकुर सुखेन्द सहारे भानस्वरुप मण्डावीं शिक्षक परसराम साहु दीनदयाल अटल सुनिल कुमार अलेन्द्र नारदराम भुआर्य शाला प्रबंधन समिति सदस्य गण पालक गण उपस्थित हुए।