संसदीय सचिव कुंवर सिंह ने विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

शाला वार्षिक उत्सव और धार्मिक आयोजन में हुए शामिल

बालोद ।संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद देवरी ब्लॉक के विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। वे सुरेगांव और रीवागहन माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक उत्सव, संबलपुर (क) नवीन पंचायत भवन भूमिपूजन, नांहदा में भूमि पूजन और लोकार्पण समारोह, पिनकापार के धार्मिक आयोजन में शामिल हुए।


 संसदीय सचिव श्री निषाद सबसे पहले कल बुधवार सुबह 11 बजे सुरेगांव के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि

के रूप में शामिल हुए। जहां ग्रामवासियों के द्वारा उनका जबरदस्त स्वागत-सम्मान किया गया।

इस दौरान उन्होंने शाला में स्कूली बच्चों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग देख कर प्रशंसा की। विजेताओं को पुरस्कृत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देख सराहना की।

स्कूली बच्चों से चर्चा कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शाला प्रांगण में कलामंच शेड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इसके पश्चात दोपहर 1.30 बजे वे रिवागहन के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां विद्यालय के उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान किया।

संसदीय सचिव जी ने संबलपुर (क) में नवीन पंचायत भवन निर्माण, मंगल भवन और सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इसके बाद पिनकापार में भागवत कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। शाम 6.30 बजे नांहदा पहुंचे।

नांहदा में उन्होंने यात्री प्रतीक्षालय, सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन और पानी टंकी पाइप लाइन एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया।इस दौरान कोदूराम दिल्लीवार जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी,जागृत सोनकर अध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडीलोहारा, जनपद सदस्य केजू राम सोनबोईर , टेमन देशमुख , पुनिया ठाकुर , जानकी ढामन साहू, राजीव देशमुख , भूपेश नायक , केशव शर्मा , दुर्गा ठाकुर , सागर साहू , सौरभ देशमुख , इंदरमन देशमुख , सरपंच पंचगन शाला परिवार एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page