छत्तीसगढ़ के दो जिलों में अप्रेल माह में कवर्धा, जगदलपुर में विशाल योग शिविर का होगा आयोजन
बालोद। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल जिला अध्यक्ष भारत स्वाभिमान न्यास जिला बालोद
देशभर से पहुंचें पतंजलि के राज्य प्रभारी एवं जिला प्रभारी बैठक परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी ने लिया एवं एक एक राज्य प्रभारीयों जिला प्रभारियों से नियमित योग कक्षाओं की जानकारी ली तथा योग कक्षा में क्या व्यवस्था है कितने साधक योग करने व सिखने केलिए आते हैं। जानकारी लेने के उपरांत स्वामी जी महाराज बताए कि आपके योग कक्षा स्थान पर शौचालय होना चाहिए साउंड सिस्टम पतंजलि योगपीठ द्वारा दिया गया है उसको भी साथ में रखना घर घर जाकर योग कक्षा में शामिल होने के लिए आग्रह करना।जब लोग शामिल होंगे तभी तो योग का लाभ होगा। यहां अभी हम चार भाई व बहनें जो राज्य प्रभारी हैं उनको सांकेतिक रूप से सम्मानित करूंगा। बाकी सभी कार्यकर्ताओं को सबके गृह राज्य गृह जिला जिसमें तीन दिवसीय विशाल योग शिविर होगा उसमें सम्मानित करेंगे। जो सेवा योग आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा षट्कर्म ध्यान आदि करवा रहे हैं और जो तहसील या प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित करेंगे जिनका खुद के द्वारा 50 नियमित योग कक्षा संचालित हो रहा हो साथ ही साथ स्वामी जी भारतीय शिक्षा बोर्ड के विषय में विस्तार से जानकारी दी जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षक व जो भारतीय शिक्षा पद्धति के पक्षधर हैं उनसे संपर्क करके जानकारी प्रदान करना। छत्तीसगढ़ के दो जिलों में अप्रेल माह में कवर्धा, जगदलपुर में विशाल योग शिविर होगा।तारीख तय करके आपको सूचित कर देंगें।आप अपनी शिविरों में इंटीग्रेटेड योग शिविर आयोजित करें जिसमें मेडिकेटेड वाटर रोगानुसार योग शिविर आयोजित किया करें। इसलिए तो आपको यहां प्रशिक्षित किया गया है। उत्तम योग सेवा करने वाले प्रभारियों को बुलाया गया ताकि आप अपने जिले में जाकर पूर्ण निष्ठा से काम करें। आबादी के हिसाब से ज़िलों में योग की कक्षा संचालित हो सके। स्वामी जी ने कहा पतंजलि सेवा के साथ रोजगार भी देगा पतंजलि न्यटिला में रोजगार है । बेरोजगारों को शिविर में आमंत्रित करके बताओ योग शिक्षकों साधकों की बेटी बेटा को पहले प्राथमिकता दो तो योग के साथ साथ आय भी होगा। आनलाईन पंजीयन में लोग धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं।आप अपने जिले में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना ये भी तो सेवा ही है।
यह जानकारी भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी मुकेश आरदा जी द्वारा दिया गया।