गांव से लेकर खेतों तक निकली हर घर तिरंगा जागरूकता रैली

बालोद। जिले में हर घर तिरंगा अभियान का माहौल बनने लगा है। 13 से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा लहराने की तैयारी हो रही है। पंचायतों में भी तिरंगा वितरण किया जा रहा है।

इसी क्रम में डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम रेंगाडबरी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के नवमी दसवीं ग्यारहवीं व बारहवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली के माध्यम से हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा जागरूकता के तहत रेगाडबरी के पूरे गली मोहल्ले एवं बाजार चौक बस स्टैंड से चौक चौराहा होते हुए गली भ्रमण किया। उक्त रैली प्राचार्य एमके कार्ते के मार्गदर्शन में एवं समस्त स्टॉप जीआर भूआर्य, सीएल साहू, एलएन साहू, एलएल गोटे, जीएस रावटे, जेआर बृहा एस साहू, एसके साहू, दिनेश खोबरागड़े, पीटीआई एल रावटे के एल साहू एम के परतेती एस के यादव एवं नेमन कुमार साहू शिवकुमार सेन के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

बच्चों ने दिया खेतों में देशभक्ति का संदेश

दल्ली क्षेत्र के गांव में ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने खेतों में तिरंगा रैली निकाली। हम जवान या किसान बनेंगे औरों को भी प्रेरित करेगें। देश में दिन प्रतिदिन खेती का रकबा कम हो रहा है, जो चिंतनीय है। इस संदेश के साथ बच्चों ने रैली में भाग लिया। शासकीय प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने कहा देश के दो आधार स्तंभ है जय जवान, जय किसान। वीरेन्द्र सिंह ने बच्चों और ग्रामीणों को कपडे का तिरंगा भेटकर कहा हमे हर घर तिरंगा फहराना है औरो को भी प्रेरित करना है।

You cannot copy content of this page