A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

सांपों के संरक्षण के लिए वर्षों से काम कर रहे हैं अधिवक्ता जगेंद्र भरद्वाज, पढ़िए उनकी अब ये नई पहल

जागरूकता के लिए प्रकाशित फ्लेक्स और पोस्टर का कोर्ट में हुआ विमोचन

बालोद। दल्ली राजहरा के रहने वाले अधिवक्ता जगेंद्र भरद्वाज कई साल से सांपों के संरक्षण व सर्पदंश के अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता को लेकर काम कर रहें हैं। वे पेशे से अलग हटकर सांपों को पकड़ने और सुरक्षित जंगल में छोड़ने का भी काम करते हैं। जिसके चलते उनकी अलग पहचान है। लोग जहां सांपों को दूर से देखकर घबरा जाते हैं पर वे सांपों के पास जाते हैं उन्हें उठा कर आराम से दूर जाकर छोड़ते हैं। किसी के घर सांप घुस जाता है तो लोग अधिवक्ता जगेंद्र को बुलाते हैं। सांपों के प्रति बरसात में जागरूकता बहुत जरूरी है। इसे देखते हुए उन्होंने अधिवक्ता होने के नाते जिला कोर्ट परिसर में जागरूकता पंपलेट पोस्टर व फ्लेक्स तैयार किए हैं। जिनका विमोचन सोमवार को
जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद में हुआ।

जगेन्द्र भारद्वाज द्वारा सर्प के संरक्षण हेतु बनाये गए फ्लेक्स का विमोचन जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रज्ञा पचौरी ,एवं कुटुंब न्यायालय न्यायधीश गिरजा देवी मरावी द्वारा किया गया। इस दौरान जगेन्द्र भारद्वाज में समस्त जिला अधिवक्ता एवं न्यायधीश को सर्प संबंधित जानकारी देते हुए उन्हें बचाव की अपील की। अगर कोई सर्प दंश का शिकार होता है तो उसे तुरंत अस्पताल जाने की और बैगा ,झाड फूँक से बचने की सलाह दी गई । यह भी बताया गया कि आने दिनों में सांपो ,बिछु,दतीया,मकड़ी के विषों ,से कई बीमारियों की दवाई बनाई जाएगी। ये सब जीव जंतु हमारे जीवन के लिए भी अति आवश्यक है । अपना योगदान इन्हें बचाने में दे, ना कि इनकी विलुप्ति। अपने वक्तव्य में जिला जज प्रज्ञा पचौरी ने कहा सर्प ही सभी जीव जंतु को बचाव की जरूरत है। हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि हमारी जीवन के अस्तित्व के लिए पर्यावरण एवं जीव जंतु का बचाव जरूरी है। मैं जगेन्द्र भारद्वाज को इस कार्य के लिए सराहना करती हूं। इस मौके पर न्यायधीश एडीजे सरोज नन्द दास , जज श्यामबति मरावी , मुकेश कुमार पात्रे, न्यायधीश आस्था यादव,जिला बार अध्यक्ष एचएल देशमुख ,एव समस्त अभिवक्ता गण मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page