Sat. Sep 21st, 2024

डौंडीलोहारा में कृष्ण कुंज के लिए जगह का चयन, बैठक लेकर अफसरों ने बनाई विकास को लेकर रणनीति

डौंडीलोहारा। मंगलवार को नगर पंचायत डौण्डी लोहारा के सभाकक्ष में अनुविभागीय अधिकारी (रा०) डौण्डी लोहारा के द्वारा तहसीलदार डौण्डी लोहारा, सीएमओ डौण्डी लोहारा, एसडीओ पी.एच.ई. एसडीओ पीडब्ल्यूडी एवं बीएमओ डौण्डी लोहारा एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों की बैठक ली गई। पेयजल की समस्या, राशन कार्ड, पेंशन निर्माण कार्य एवं नगरवासियों की समस्याओं पर समीक्षा की गई। साथ ही नगर के विभिन्न वार्डो में भ्रमण कर मौका मुआयना किया गया। जर्जर आंगनबाड़ी के मरम्मत हेतु प्राकल्लन तैयार करने, वार्डों में पेयजल समस्या सुधारने, नलकूप खनन करने आदि का प्रस्ताव एवं प्राक्कलन तैयार करने संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। आबादी भूमि का फ्री होल्ड किया जाना एवं राजीव गांधी स्लम पट्टा का फ्री होल्ड पर भी चर्चा की गई। डौण्डी लोहारा से मंगचुवा रोड में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पाईप लाईन बिछाने का कार्य को 02 दिवस के भीतर कार्य प्रारंभ करने निर्देशित किया गया। आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का अवलोकन किया गया। कार्य को गति देने ठेकेदार से संसाधन बढ़ाकर कार्य करने निर्देशित किया गया। कृष्ण कुंज हेतु प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया गया। प्रस्तावित स्थल को घेरा लगाने निर्देशित किया गया। बता दे कि सरकार की उक्त योजना के तहत हर नगरीय निकाय क्षेत्र में 1 एकड़ जमीन आरक्षित की जानी है। उस जमीन को सुरक्षित घेरा कर के वहां सांस्कृतिक व धार्मिक महत्व के पेड़ पौधे जैसे बरगद, पीपल, नीम कदम्ब का रोपण किया जाना है ताकि आने वाली पीढ़ी भी इससे जुड़ी रहे और उनका महत्व समझे।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page