3 सितंबर को देंगे फेडरेशन के आंदोलन को समर्थन, नपा के स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ ने लिया निर्णय
दल्लीराजहरा। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा 3 सितंबर को मांगों को लेकर आंदोलन किया जाएगा। इसके समर्थन में नगर पालिका दल्ली राजहरा में कार्यरत नियमित कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे। इससे इस दिन पालिका में कामकाज प्रभावित होने के आसार हैं। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा अपनी मांगों को लेकर 3 सितंबर को आंदोलन किया जा रहा है।इस आंदोलन को स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ ने अपना समर्थन दिया है l स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष गोविंद साहू ने बताया कि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर उनके आंदोलन के समर्थन में स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ भी अवकाश पर रहेंगे l इस तरह 3 सितंबर के आंदोलन को समर्थन देने नगर पालिका के नियमित कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।