एलपीजी के बढ़ते दामों पर गुरुर में पीएम का पुतला दहन, युवा कांग्रेस की सदस्यता अभियान को लेकर भी मंथन
बालोद/ गुरुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के निर्देशानुसार व जिला अध्यक्ष प्रशान्त बोकड़े के नेतृत्व में बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक में युवा कांग्रेस ने बढ़ते LPG के दामों के विरोध में नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। इस दौरान प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस के जिला महामंत्री सुमित राजा राजपूत सहित अन्य मौजूद रहे। नारेबाजी के साथ जमकर प्रदर्शन हुआ। पुतला जलाने व पुलिस द्वारा पुतला छीनने के लिए झूमाझटकी भी हुई। पर पुतला फूंकने में युवा कांग्रेस कामयाब रही।
अगले माह चलेगा युवा कांग्रेस का महासदस्यता अभियान, तैयारी के लिए गुरुर में हुई बैठक
पुतला दहन के पूर्व युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचन्द्र कोको पाढ़ी के निर्देशानुसार गुरुवार को बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक पहुँच कर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ने चौपाल के माध्यम से युवाओ से संवाद स्थापित करने के लिए बैठक ली। अगले महीने से महासद्स्यता अभियान की शुरुवात कर युवा कांग्रेस के स्व•राजीव युवा समिति में युवाओ को जोड़ने के लिए निर्देशित कर राज्य शासन की कार्ययोजना को जन जन तक पहुचाने के लिए उन्हें मार्गदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित राजा राजपूत, दानेश्वर साहू, मनीष देवांगन, गजेंद्र मंडावी, शिवम कुरेटि, तुलेश सिन्हा, कृष्णा,सीताराम, बलराम ,हिमांशु, मनीष मौजूद रहे।