आदित्य बने युवक कांग्रेस के जिला महासचिव प्रशासनिक

बालोद। जिले के झलमला के युवा नेता आदित्य दुबे को प्रदेश कांग्रेस ने एक अहम जिम्मेदारी दी है यहां पर आदित्य दुबे को जिला युवक कांग्रेस का जिला महासचिव प्रशासनिक बनाया गया है। उन्हें इस नियुक्ति के बाद से पूरे बालोद विधानसभा सहित पूरे बालोद जिले में हर्ष का माहौल है और आदित्य युवा नेतृत्व माने जाते हैं। इनके पहले एनएसयूआई, बालोद ब्लॉक अध्यक्ष, जिला सयोंजक सोशल मीडिया जैसे अहम पदों पर भी रहे है और इनकी युवाओं के बीच उनकी अच्छी पकड़ ने आज उन्हें इतनी मेहनत के बाद इस मुकाम पर पहुंचाया है।

युवा नेता आदित्य दुबे ने कहा कि स्थानीय संगठन सहित प्रदेश नेतृत्व ने जो विश्वास उनके ऊपर दिखाया है उस पर वह खरा उतरने पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही सरकार की योजनाओं और उनके जनहितकारी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। साथ ही युवाओं के हित में जो भी बन पड़ेगा वह करने के लिए सदैव तत्पर हैं। इस नियुक्ति के बाद से जिला अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधकार, संजारी बालोद विधानसभा विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ,पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी युवा नेता बंटी शर्मा तोप बहादुर शर्मा मनीष देवागन, साजन पटेल , जमील बक्श दिनेश्वर साहू, सहित अन्य नेता जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।

You cannot copy content of this page