उत्तरपुस्तिका जमा करने के लिए कॉलेज में लग रही भीड़ कोरोना को दावत
बालोद। इन दिनों सरकारी कॉलेजों में उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ लग रही है। एक तरफ जहां बालोद जिले में कोरोना के केस घटने पर लॉकडाउन हटाया गया है और कई तरह की छूट दी जा रही है। पर धारा 144 लागू है व भीड़ न बढ़ाने को कहा जा रहा है पर दूसरी और कॉलेज में इस तरह भारी भीड़ उमड़ रही है। जिससे कोरोना को दावत दिया जा रहा है। इससे बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं को कोरोना होने का खतरा बना हुआ है पर्याप्त काउंटर ना होने के चलते यह स्थिति निर्मित हुई है। और उससे ज्यादा परेशानी एक ही दिन में उत्तर पुस्तिका जमा करने की है। अलग-अलग संकाय के छात्र छात्राओं को सिर्फ 1 दिन ही उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए दिया जा रहा है। इससे सुबह से ही स्टूडेंट्स कॉलेज पहुंचकर कतार लगाते हैं देखते-देखते भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि लाइन में लगे हुए छात्रों का नंबर दो से 3 घंटे बाद आता है । स्टूडेंट रमन सोनकर, ईश्वर लाल गजेंद्र ने बताया सुबह 11 बजे सड़ उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए पहुंचा था।
3 घंटे बाद उनकी बारी आई। भीड़ इतनी थी कि खुद को बचाए कैसे इस बात की चिंता थी। दम घुटने जैसा लगने लगा था। सुरक्षा भी जरूरी थी इसलिए मास्क लगाए खड़े थे। पर दूरी का पालन करना मुश्किल हो रहा था। उन्हें डर था कि कहीं कोरोना की चपेट में ना आ जाए ।वहां से निकलने के बाद उन्होंने खुद को अच्छी तरह से सेनीटाइज करवाया। ऐसी जगहों पर भीड़ से किसी को भी कोरोना हो सकता है खासतौर से अगर किसी की तबीयत खराब हो तो ऐसे लोग आसानी से कोरोना की चपेट में आ सकते हैं। सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक कॉलेज में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। कम काउंटर होने से भी यह स्थिति निर्मित हुई है। अगर काउंटर बढ़ाया जाए या आंसर शीट जमा करने का दिन भी बढ़ाया जाए तो यह परेशानी नहीं होगी। पर प्रबंधन द्वारा अपने नियम ना बदलकर परेशानी स्टूडेंट्स के लिए खड़ी कर दी गई है। सिर्फ 4 काउंटर होने से 3 से 4 घंटे तक लोगों को कतार में खड़े रहना पड़ रहा। ऐसी स्थिति बालोद जिले के अमूमन हर कॉलेज में रोज देखने को मिल रही है। स्टूडेंट्स का कहना है कि व्यवस्था सुधरनी चाहिए।