कोई तो इनकी सुनो,,,,बेबसी ने आंदोलन को किया बेबस, सेन समाज के लोगों ने सैलून खुलवाने दिया धरना
बालोद। लॉकडाउन में सैलून बंद है, इससे सैलून चलाने वाले सेन समाज के गरीब तबके के लोग बेबस और लाचार हैं। उनके सामने आजीविका का संकट है और इस बेबसी में इस समाज के लोगों को सरकार ने धरना प्रदर्शन के लिए भी बेबस कर दिया। नगर सेन समाज बालोद से जुड़े हुए बालोद सहित आसपास गांव के सेन समाज के लोगों ने मंगलवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक अपने घरों के सामने तो कोई घर पर बैठकर तख्ती लगाकर सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। सैलून खुलवाने या फिर सहायता राशि देने की मांग की गई। कोरोना महामारी के लॉकडाउन के दोनो दौर में 136 दिनो से सैलून दुकानो की बंद स्थिति में सैलून व्यवसाईयों की माली हालत गंभीर होने जीविकोपार्जन में कठिनाई हो रही है। कई लोग दूकान का किराया, बिजली बिल तक नही चुका पा रहे हैं। स्वास्थ्य खराब आदि कई समस्याओ से जुझ रहे दुकानदारो ने सैलून संघ बालोद के तत्वाधान में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन अपने अपने घरो में परिवार सहित किया। धरना-प्रदर्शन करने वाले सैलून संघ के सदस्यो ने सरकार से मांग किया है कि समाज को राहत राशि आर्थिक पैकेज अविलम्ब दे। सैलून दुकान खोलने की अनुमति सहित कोरोना से मौत हुई परिवार को आपदा राहत कोष से 4 लाख रुपए मुआवजा प्रदान करे। इस अवसर पर पूर्व पार्षद व पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कौशिक ने रोष व्यक्त हुए कहा कि लॉकडाउन की स्थिति नही दिखती, चारो ओर भीड़ ही भीड़ दिखती है । सभी दुकान खुल गई। सैलून दुकान के ऊपर पाबंदी लगाई गई है। पुरे प्रदेश पदाधिकारी दुकान खुलवाने अपने अपने स्तर पर लगे थे। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रत्येक जिले में दिया गया परंतु दूकान नही खुली, न सहयोग किया गया। ये कैसी नाइंसाफी है। सरकार हमसे सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकार जब तक राहत राशि नही देगी। तब तक सेन समाज मांग करती रहेगी ।
सैलून संघ बालोद के अध्यक्ष मुकेश कौशिक, सचिव मनोज सेन उपाध्यक्ष, बल्ला सेन एवं कोषाध्यक्ष हरीश सेन ने कहा कि कर्ज लेकर परिवार का जीविकोपार्जन कर रहे है। दुकान का किराया बिजली बिल अदा करना है, कैसे होगा बहुत परेशान है। सरकार मदद करे । सैलून संघ के आव्हान पर परिवार सहित धरना-प्रदर्शन करने वालो में संतोष कौशिक, मुकेश कौशिक, मनोज श्रीवास, हरीश सेन ,बल्ला भरद्वाज , लक्ष्मी चंद नुनीवाल, भूषण कौशिक, उमेश सेन, राजमन सेन, कीर्तन सेन, डोमेन्द्र सेन, भीरु सेन, महेश कौशिक, प्रह्लाद कौशिक, रवि कौशिक, दीपक कौशिक, बंसत कौशिक, खुमेश श्रीवास, घनश्याम सेन, द्वारिका सेन, ललेशवर सेन, गिरधारी सेन, मनोज कौशिक, कीर्तन सेन, दिलीप सेन, प्रकाश सेन, ढालेशवर भारद्वाज, कमल नारायन कौशिक, हेमन्त भारद्वाज, विक्की भारद्वाज, ओम प्रकाश, दीपक कौशिक, मोती कौशिक सहित समस्त सेन सदस्य थे ।