अजग गजब दोस्ती- एक्सीडेंट के बाद ऐसा भी ड्रामा- घायल साथी को देखकर रोते हुए रेलवे पटरी पर लेट गया दूसरा साथी , पुलिस पहुंची तो हुआ यह खुलासा

बालोद। बीती रात में बालोद में रेलवे फाटक पाररास के पास एक सड़क हादसा हुआ। जिसमें ट्रक के पीछे जाकर एक बाइक टकरा गई।

बाइक में बैठा हुआ ग्राम गहिरा नवागांव का रहने वाला 19 वर्षीय डोमेश्वर कुमार घायल हो गया उनके साथ एक और व्यक्ति बैठा हुआ था। जिसे ज्यादा चोट नहीं आई है लेकिन अपने घायल साथी को देखकर वह एकाएक रोने लगा और डर के मारे खुद पास में रेक पॉइंट के पास स्थित रेलवे ट्रैक पर जाकर सो गया। रोते-रोते कहने लगा कि मेरा दोस्त बच नहीं पाएगा तो मैं जी कर क्या करूंगा। वहीं पास कुछ मजदूर बैठे हुए थे। पटरी के बीच रोने की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे तो यह साथी सोया हुआ था। मजदूरों ने उसे उठाया और माजरा पूछा तो उसने घायल पड़े अपने दोस्त की ओर इशारा किया। सभी मौके पर पहुंचे और फिर पुलिस को भी खबर दी गई। पुलिस के आने के बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां जिला अस्पताल में इलाज जारी है। साथी को भी समझाया गया उसे कुछ नहीं हुआ है सब ठीक हो जाएगा।

इधर सड़क हादसे में एक की मौत

दूसरी घटना रविवार की शाम को ही ग्राम सिकोसा के नए पेट्रोल पंप के पास हुई है। दो बाइक में टक्कर से ग्राम कचांदुर के रहने वाले मनहरण नेताम की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक मनहरण अपने देवरी के दोस्त के साथ कुछ काम से बालोद गया था। जहां से वह वापस आ रहा था। इस बीच दुर्ग से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से उनकी भिड़ंत हो गई। अंदरूनी चोट लगने के कारण मनहरण की मौके पर ही मौत हो गई थी। लेकिन पुष्टि के लिए संजीवनी 108 की टीम उसे गुंडरदेही अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने फिर मौत की पुष्टि की। पुलिस एक्सीडेंट का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

You cannot copy content of this page