
बालोद। 18 जून को सम्पूर्ण छत्तीसगढ में मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए झारखंड पहुंचने की संभावना है। एक पश्चिमी विक्षोभ, 72 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में स्थित है।
प्रदेश में दिनांक 19 जून को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है । प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः उत्तर और मध्य छत्तीसगढ रहने की सम्भावना है।