बनगांव में रखा गया विदाई कार्यक्रम

डौंडी/ लोहारा। बनगांव के शाला प्रबंधन समिति व प्रयास महिला स्वा. सहायता समूह के द्वारा शिक्षिका मोना रावत और निशा साहू का विदाई कार्यक्रम रखा गया | कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की छायाचित्र पर पूजा अर्चना के साथ किया गया | स्कूली बच्चों के द्वारा स्वागत गीत व शिक्षिकाओं का गुलाल और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया |

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सविता टेकाम के द्वारा विदाई पर सुंदर गीत प्रस्तुत के साथ – साथ भावुक हो उठी | तत्पश्चात शिक्षिका मोना रावत ने बनगांव में अपना कार्यकाल व शाला और गांव से संबंधित विकास कार्यों के लिए महिलाओं का योगदान हमेशा रहता था, इसके लिए शिक्षिका ने सभी को धन्यवाद दिया | साथ ही बड़ों का आशीर्वाद लिया | वहीं शिक्षिका निशा साहू ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये अपनी वाणी को विराम दिया | कार्यक्रम का संचालन पूर्व शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश बढाई के द्वारा किया गया | अंत में विदाई कि घड़ी में सभी कि आँख नम थी | कार्यक्रम का समापन की घोषणा शाला के प्रधान पाठक विष्णु साहू के द्वारा किया गया |
