भाजपा नेता राकेश यादव ने कहा: पूर्व विधायक की गुंडागर्दी से बालोद शर्मसार,लॉ एंड आर्डर बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत बख्शा नही जाएगा…..
बालोद । भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कांग्रेस के पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा द्वारा की जा रही गुण्डागर्दी एवं मारपीट की घटनाओं की भर्त्सना की है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक द्वारा गुण्डागर्दी कर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का षड़यंत्र तथा अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है। उनके इस प्रकार के आचरण से बालोद शर्मशार हुई है।
कानून व्यवस्था बिगाड़ने का षड़यंत्र:
राकेश यादव ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां पर सबको शांति पूर्वक अपनी बात रखने का अधिकार है। पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा द्वारा कानून व्यवस्था को धता बताकर अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है जिसका ताजा उदाहरण परसुली गुरुर निवासी टॉप भारत न्युज नेटवर्क के पत्रकार विनोद नेताम के साथ की गई मारपीट की घटना है। पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने मारपीट में गंभीर रुप से घायल विनोद नेताम के जल्द स्वस्थ होने को लेकर भगवान से प्रार्थना की।
पूर्व विधायक अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं:
राकेश यादव ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व विधायक द्वारा अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति के साथ मारपीट एवं गाली गलौच की गई जो कि कांग्रेस नेताओं के आदिवासी विरोधी चेहरे एवं मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है। उन्हेांने कहा कि पूर्व विधायक अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं इसीलिए आम जनता एवं आदिवासी समाज के लोगों के साथ मारपीट एवं अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।
घटना की निंदा, हो कड़ी से कड़ी कार्रवाही:
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ एक पत्रकार पर पूर्व विधायक और उनके लोगों ने बेरहमी से अटैक किया है। भारतीय जनता पार्टी पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा के इस आचरण की घोर निन्दा करती है तथा मांग करती है कि उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जानी चाहिए।
जाने क्या है मामला:
गौरतलब हो कि ग्राम परसुली गुरूर निवासी टॉप भारत न्युज नेटवर्क के पत्रकार विनोद नेताम की रिपोर्ट पर पुर्व विधायक भैयाराम सिन्हा और अन्य लोगों के खिलाफ गुरुर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। एफआईआर के मुताबिक संजारी बालोद विधानसभा के पूर्व विधायक भैंयाराम सिन्हा के द्वारा विनोद नेताम को जान से मारने की धमकी गाली गलौच और जानलेवा हमला किया गया है।
कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा:
राकेश यादव ने कहा कि, विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा सरकार आने के बाद प्रदेश की कानून और व्यवस्था लगातार सुधर रही है। मुख्यमंत्री साय प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में लॉ एंड आर्डर बिगाड़ने वालों को किसी सूरत बख्शा नही जाएगा।