November 22, 2024

भाजपा शहर मंडल का विस्तृत कार्यसमिति की बैठक जिला कार्यालय में हुई सम्पन्न, बनी आगामी चुनाव की रणनीति

बालोद। भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बालोद की विस्तृत कार्य समिति की बैठक भाजपा जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई
सर्वप्रथम उपस्थित अथितियों द्वारा मां भारती पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन कर बैठक की शुरुवात की गई। बैठक में मुख्यरूप से जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कृष्णकांत पवार
वरिष्ठ नेता यज्ञदत्त शर्मा जिला भाजपा महामंत्री द्वय चेमन देशमुख राकेश यादव शाहिद खान कमलेश सोनी प्रतिभा चौधरी आदि नेता उपस्थित थे। बैठक में वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारीयो के साथ साथ बूथ स्तर के अध्यक्ष एवं प्रमुख कार्यकर्ताओ को भी बुलाया गया था। विस्तृत कार्य समिति की इस बैठक में अलग अलग सत्र एवं मुद्दों पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी।

जिसमे बैठक की शुरुवात अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ सुरेश निर्मलकर ने अपने कार्यकाल में हुए उल्लेखनीय कार्यो एवं लोकसभा विधानसभा में बालोद शहर से भाजपा के प्रत्याशी को मिली बढ़त पर कार्यकर्ताओ को बधाई दी। वहीं शहर मंडल में निवासरत भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उनके परिजनों के निधन पर शोक प्रस्ताव विनोद जैन पूर्व एल्डरमेन द्वारा किया गया एवं सभी दिवंगत जनों के लिए शहर मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्त्पश्चात प्रथम सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण के मुख्य 52 बिंदु पर कार्यकर्ताओं को अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री शाहिद खान ने मार्गदर्शन दिया।अभिभाषण के प्रस्तावक कमलेश सोनी एवं समर्थक रौनक कत्याल रहे। द्वितीय सत्र में नरेंद्र मोदी जी के तीसरी बार सरकार निर्वाचित होने पर बधाई एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर कृष्ण कांत पवार ने विस्तार से अपनी बात रखी। जिसका प्रस्ताव शरद ठाकुर ने दिया और समर्थन श्रीमती अम्बिका यादव ने किया। तृतीय सत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता यज्ञदत्त शर्मा ने प्रदेश नेतृत्त्व के आह्वान पर आगामी दिनों में मंडल स्तरीय कार्यक्रमो के संचालन हेतु बूथ स्तर तक कार्यक्रमो को करने की रूपरेखा को विस्तार से बताया एवं कार्यक्रमो में भाजपा के हर कार्यकर्ता की सहभागिता निश्चित करने का आह्वान किया चतुर्थ सत्र में पूर्व प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने कार्यकर्ताओं को नगरीय निकाय चुनाव की दृष्टि से कैसे और क्या क्या तैयारी करना है एवं बालोद नगर पालिका के सभी वार्डो में एकमत होकर चुनाव जीतने की बारीकियों को बताया अंतिम सत्र में लोकसभा चुनाव की समीक्षा पर जिला के महामंत्री चेमन देशमुख ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए सम्पन्न चुनाव में पहली बार बालोद के सभी बूथों पर विजय प्राप्त करने की बधाई दी एवं आने वाले चुनाव पर इसी तरह तैयार रहने की अपील की वहीं राज्य सरकार के 6 माह के कार्यकाल में हुए लोक कल्याण के कार्यो की विस्तार से योजनाओं को बताते हुए जिला मंत्री अमित चोपड़ा ने विष्णुदेव सरकार के कार्यो पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन शहर महामंत्री संतोष कौशिक ने किया एवं आभार प्रदर्शन नरेंद्र सोनवानी ने किया। इस शहर मंडल के विस्तृत बैठक में शहर में निवासरत सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ ने अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान की।

You cannot copy content of this page