नवादा बिहार से 25 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने ग्रामीण वेशभूषा में बीहड़ जंगल में जाकर की रेकी, तब पकड़ाया
बालोद। बालोद जिला पुलिस के तहत राजहरा पुलिस और साइबर सेल के संयुक्त प्रयास से बिहार से साइबर क्राइम के मुख्य आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की गई है। आरोपी सोनू कुमार द्वारा थाना दल्लीराजहरा के प्रार्थी से 24,92,000 रू की ठगी किया था। आरोपी के कब्जे से 24 लाख नगदी बरामद हुआ। 03 नग मोबाईल फोन, बैंक एटीएम 03 नग, बैंक पासबुक 03 नग भी बरामद हुआ है। बिहार का नवादा जिला के ग्राम महरत, शेखापुरा सराय, कतरीसराय, पांची साइबर अपराधी का बड़ा गढ़ माना जाता है। जो आस पास के गांव से ठग रोज बीहड़ जंगल जाकर भोलेभाले लोगों को अपना शिकार बनाते है। आरोपी द्वारा कोरियर के नाम पर, जीएसटी के नाम पर, इंन्कम टैक्स के नाम पर कॉल कर ठगी करता था। बालोद पुलिस द्वारा साइबर सेल एवं थाना राजहरा से विशेष टीम बनाकर आरोपी की तलाश में बिहार के गया एवं नवादा जिला की ओर रवाना हुई थी । बालोद पुलिस द्वारा ग्रामीण वेशभूषा में जंगल में जाकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन व आम लोगों के नाम, पता, मोबाईल नम्बर वर्शित डाटा भी मिला है। आरोपी द्वारा फेक खाता, फेक आधार का इस्तेमाल कर किया था। ठगी बालोद पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तकनीकी साक्ष्य से आरोपी को पहले चिन्हित किया था । शनिवार को पुलिस ने मामले का खुलासा किया।
कब कैसे हुई थी ठगी
बताया गया कि प्रार्थी शुभम ठाकुर निवासी पथराटोला थाना राजहरा ने दिनांक 22.05.2024 को थाना राजहरा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि किसी अज्ञात मोबाईल 6289235775 व 7294007436 धारक द्वारा उसके मोबाईल पर फोन कर मुम्बई मेन ब्रांच से बोल रहा हूँ आपका आरबीआई चार्ज, जीएसटी चार्ज, इनकम टैक्स बाकि है जो जमा नही करने पर आपके खाते का पूरी राशि सरकारी खाते में चला जायेगा जो वापस नहीं आयेगा कहने पर प्रार्थी अज्ञात व्यक्ति के झांसे में आकर दिनांक 17.02.2024 से 06.05.2024 तक यूपीआई के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति के बताये हुए खातो में कुल 24 लाख 92 हजार रूपए रकम डाला गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना राजहरा में धारा 420 भादवि 66 डी आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
टीम का हुआ था गठन
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक, श्री एस आर भगत के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी के पर्यवेक्षण में सीएसपी राजहरा श्रीमति चित्रा वर्मा व एसडीओपी बालोद श्री देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना राजहरा के उक्त केस मे अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु सायबर सेल बालोद व थाना राजहरा के द्वारा अज्ञात आरोपी के संबध में तकनीकी साक्ष्य, बैंक डिटेल केवायसी डिटेल, बैंक एटीएम सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर आरोपी का लोकेशन नवादा बिहार का होना पाया गया। आरोपी के पतासाजी हेतु सीएसपी राजहरा श्री देवांश सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजहरा श्री सुनील तिर्की के हमराह सायबर सेल व थाना राजहरा से 05 सदस्यीय विशेष टीम बना कर आरोपी पतासाजी हेतु बिहार रवाना किया गया था।
फर्जी निकला आरोपी का आधार कार्ड
टीम द्वारा गया बिहार जाकर खाता व आधार की जानकारी लेने पर वहां अज्ञात आरोपी के दिये निवास पर जाने से वहां उस व्यक्ति के नाम का कोई नहीं होना पाया गया। खाता धारक के आधार व बैंक खाता से संबंधित कोई भी साक्ष्य वहां नहीं मिलने पर टीम द्वारा जिला नवादा शेखपुरा एवं जिला नांलंदा बरविगा जाकर वहां पर लगे एटीएम मशीन से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने टीम द्वारा कैम्प किया गया। जिसके बाद भी आरोपी के संबंध में कोई सुराग नही मिल पा रहा था।
कई गांव के लोग करते हैं ठगी
टीम द्वारा ठगी करने वाले संदिग्ध गांव का पता करने पर ग्राम महरत, शेखपुरा सराय, कतरीसराय, पांची के कुछ ठग इस प्रकार की ठगी करतें है ऐसा पता चला। टीम द्वारा जिला नवाया थाना शाहपुरा क्षेत्र के ग्राम महरत के बिहड़ जंगल में ग्रामीण वेशभूषा धारण कर वहां कैम्प कर आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त किया गया। एटीएम से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से गांव के लोगों से पूछताछ कर आरोपी के संबंध में पता तलाश का प्रयास किया गया। किन्तु आरोपी के संबंध में कोई विशेष सुराग नही मिल पा रहा था। तब टीम द्वारा जंगल की ओर जाकर वहां दो तीन लोगों से पूछताछ करने पर सीसीटीवी फुटेज में आये आरोपी की पहचान कर आरोपी सोनू कुमार पिता रविभूषण भूमियार उम्र 19 साल पता ग्राम महरत थाना शाहपुर जिला नवादा बिहार को जंगल से टीम द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
क्या कहा आरोपी ने
आरोपी ने अपने कथन में बताया कि उनके द्वारा फर्जी तरीके से पश्चिम बंगाल से सिमकार्ड खरीद कर और ग्राम डेल्हा जिला गया में फर्जी बैंक खाता खुलाया था। तथा फेसबुक के माध्यम से छत्तीसगढ़ का मोबाईल नम्बर प्राप्त कर उन्हें किसी भी प्रकार से ठगी करता है।
एटीएम से पैसा निकाल घर में रखता था आरोपी
बताया कि नजदीक के शेखपुरा व बरबिगा के एटीएम में जाकर धोखाधड़ी से प्राप्त रकम को अपने घर के आलमारी में सुरक्षित रखा है। जिसे आरोपी के निशानदेही पर टीम द्वारा स्थानीय थाना शाहपुर से मदद लेकर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से विधिवत जप्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त 03 नग मोबाईल जप्त किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त प्रकरण में आरोपियों के पतासाजी व गिरफ्तारी में इनकी रही विशेष भूमिका
नवादा बिहार जाने वाली टीम में थाना प्रभारी राजहरा निरीक्षक श्री सुनील तिर्की स०उ0नि कांताराम घीलेन्द्र प्रधान आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक भोप सिंह साहू, आरक्षक पूरन देवांगन की सराहनीय भूमिका रही है। इसी तरह तकनीकी टीम प्रभारी सायबर सेल श्री जोगेन्द्र साहू, आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक योगेश पटेल, आरक्षक गुलझारी साहू, आरक्षक विपिन गुप्ता ने मेहनत की।