दुर्ग में हुआ राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन, बालोद के अभिकर्ता भी हुए शामिल

बालोद । राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ भारत का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन दुर्ग में
हुआ। जहां वर्तमान समय में महंगाई एवं अन्य समस्या को ध्यान में रखकर भारत सरकार से अभिकर्ताओं को मिलने वाले कमीशन एवं आवर्ती बचत योजना में ग्राहकों के लिए ब्याज दर बढ़ाने तथा पोस्ट आफिस में एजेंट एवं उनके सहयोगियों को होने वाली परेशानियों पर राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने प्रकाश डाला। आने वाले समय में संगठन के माध्यम से सभी सांसदों से मिलकर इस विषय को संसद के पटल पर रखने की मांग भी की जाएगी। इन सबके बाद भी समस्या का हल नही होने पर भारत के सभी एजेंट दिल्ली में एक बड़ा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अनेक राज्यो से आये प्रतिनिधियों ने अपनी अपनी समस्या को बताया। जिस पर राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने जिसका निराकरण हेतु वित्त मंत्री से सौजन्य मुलाकात करने एवं समस्या को प्रखरता से रखने का आश्वासन दिया है। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिष भट्टाचार्य ने संगठन को और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया तथा संगठन की शक्ति को भी बताया। बालोद जिले के सैकड़ो अभिकर्ता इस राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए। जिसमे बालोद से हेमलता अशोक टावरी रजनी धर्मेंद्र वर्मा कोकिला मांगीलाल जैन सीमा सुनील ठाकुर पूजा विनोद जैन किरण मनीष काबरा भारती दुष्यंत गर्गवंशी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page