जन की बात: एक साल से टूटा पड़ा है खरथूली में मुक्तिधाम का शेड, कोई नहीं दे रहा ध्यान, बारिश में बुझ जाता है जलता हुआ चिता

बालोद। ये तस्वीर बालोद ब्लाक के ग्राम खरथूली (ग्राम पंचायत भोथली) के मुक्तिधाम की है। जहां करीब एक साल से शेड टूटा हुआ है।

शासन और पंचायत प्रशासन का इस ओर जरा भी ध्यान नहीं है। ना आज तक किसी ने इसकी मरम्मत कराई ना ही नए निर्माण को लेकर ध्यान दिया। ग्रामीणों ने बताया पंचायत प्रशासन की सुस्ती से मुक्तिधाम की ये हालत है। सरपंच, सचिव कई बार आकर देख चुके हैं उसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। बरसात के दिनों में यहां अंतिम संस्कार में काफी दिक्कत होती है। सोमवार को गांव में हेमंत साहू के पिता बलराम साहू का निधन हुआ। यह तस्वीर इसी दौरान की है, जब अंतिम संस्कार हो रहा था। अगर इस बीच बारिश होती है तो लोगों की मुसीबत और बढ़ जाती है। बारिश होने पर जलता हुआ चिता बुझ जाता है। सोमवर को भी ऐसा ही हुआ। डेली बालोद न्यूज़ में “जन की बात” के लिए यह तस्वीर हमें खरथूली के एक जागरूक ग्रामीण ने भेजी है। ताकि शासन प्रशासन इस पर संज्ञान ले।

You cannot copy content of this page