कुरदी में हुआ किसान सम्मेलन, विधायक संग लोगों ने लगाए पौधे, सुरक्षा का भी संकल्प
बालोद। चलो आज इस जमीं को फिर से जन्नत बनाते हैं,रोज न सही आज दो चार पौधे लगाते हैं
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी तुषार कृषि केंद्र कुरदी के द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसमें किसानों ने फसल संबंधी जानकारी प्राप्त की। साथ ही विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त किया।
धरती माता की पूजा अर्चना , पेड़ लगाओ जागरूकता -वृक्षारोपण कार्य, सांस्कृतिक प्रोग्राम , कृषि विशेषज्ञ जनों का सुझाव आदि आयोजन दिनभर हुए। तुषार कृषि केंद्र कुरदी डिलेश्वर साहू ने बताया गोवेरो कंपनी से रिजनल मैनेजर मुकेश सिंगल, संजीव सर, राजेश साहू , भुनेश्वर धीवर रायपुर, राजेश्वर गंजीर गातापार,टीकम साहू भिलाई एवं धनेश्वरी देशलहरे भिलाई से पहुंचे थे। आयोजन के मुख्य अतिथि विधायक कुंवर सिंह निषाद थे। अध्यक्षता सरपंच संजय कुमार साहू ने की।
विशेष अतिथि के रूप में ग्राम प्रमुख महेश साहू ,इलाराम ठाकुर
नरेंद्र देवांगन ,केसुराम साहू ,रीमन साहू एवं समस्त किसान बंधु मौजूद थे। किसानों को अंत में एक एक पौधा गिफ्ट किया गया।